Abhishek Sharma: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली टी20आई सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को मौका दिया गया है। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को टीम इंडिया में मौका मिला है। इससे पहले टीम इंडिया (Team India) में जिम्बॉब्वे के खिलाफ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को मौका दिया गया था।
Abhishek Sharma के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं Sanju Samson
भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से अभिषेक शर्मा के साथ स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। संजू सैसमन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक कई मैचों के शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके साथ ही उनके पास पारी की शुरुआत करने का लंबा अनुभव भी है। ऐसे में संजू और अभिषेक शर्मा के साथ में पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं।
Sanju Samson लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर
इंडियन प्रीमियर लीग में पहले सीजन की आईपीएल चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले संजू सैमसन एक बार क्रीज पर पांव जमाने के बाद लंबे लंबे छक्के लगाते हैं। इसके साथ वें आईपीएल में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी करते हैं। इसके साथ संजू ने घरेलू क्रिकेट टीम की ओर से संजू ने शानदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2024 में भी संजू का प्रदर्शन शानदार था, जिसकी वजह से उन्हें टी20 विश्व कप में जगह मिली थी।
6 अक्टूबर से खेली जाएगी टी20आई सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है। सीरीज का दूसरा मैच इस समय कानपुर के ग्रीनपार्क में खेला जा रहा है। इस मैच के बाद दोनों टीमें टी20आई सीरीज की तैयारियों में जुट जाएंगी। इस सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। जबकि सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को और तीसरा मैच 12 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: कानपुर टेस्ट के बीच रोहित शर्मा ने छोड़ा मुंबई इंडियंस का साथ, IPL 2025 में इस टीम से खेलेंगे हिटमैन