This player will play in the playing 11 for the last time in the New Zealand match, if he flops then he will never wear Team India's jersey again.

(Team India): चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) के अभियान की शुरुआत काफी अच्छी रही है. उन्होंने अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों को जीतकर सेमीफइनल की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए है. टीम इंडिया के लिए शुरुआती दोनों मुकाबलों में लगभग हर फैसला काम किया है जबकि कुछ चीजें ऐसी है जिनको टीम इंडिया को सुलझाना पड़ेगा वरना बड़े दिन टीम इंडिया को वो गलती काफी महंगी साबित हो सकती है.

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया अपना आखिरी लीग मुकाबला 2 मार्च को दुबई में खेलेगी. तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी जिसे न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मौका मिलेगा और अच्छा न करने पर उन्हें टीम से ड्रॉप किया जा सकता है.

हर्षित राणा को मिल रहे हैं लगातार मौके

न्यूजीलैंड मैच में आखिरी बार प्लेइंग 11 में खेलेगा ये खिलाड़ी, फ्लॉप हुआ तो फिर कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी 1

आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के चहेते खिलाड़ी हर्षित राणा है. हर्षित को खिलाने के चक्कर में टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की बलि तक चढ़वा दी थी. हर्षित को शुरुआती दो मैचों में मौका दिया गया था जब उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा था तब जाकर उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप किया गया था. उन्हें खिलाने के चक्कर में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाजों प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार को मौका नहीं दिया गया था.

अर्शदीप के ऊपर हर्षित को मिल रही हैं तरजीह

प्रसिद्ध को आखिरी मैच में मौका मिला था और उन्होंने दिखाया था कि उन्हें पहले मौका दिया जाता तो सीरीज का रिजल्ट बदल सकता था. वहीँ मुकेश को तो जानबूझकर टीम में ही नहीं रखा गया था. एक बार फिर टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बेंच में बैठे है लेकिन उनको मौका नहीं दिया जा रहा है और उनकी जगह पर हर्षित राणा को लगातार मौका दिया जा रहा है. जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने है तब से ही वो अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम में मौका दे रहे है फिर चाहे मैच टीम इंडिया हार ही क्यों न जाए.

अर्शदीप कर सकते हैं हर्षित को Team India में रिप्लेस

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में आखिरी बार हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है और अगर इस मैच में भी वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते है तो उन्हें टीम से ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह पर अर्शदीप सिंह की वापसी हो सकती है. हर्षित राणा ने अभी तक 2 मैचों में 4 विकेट ही लिए है.

Also Read: नोट कर लीजिये तारीख, चैंपियंस ट्रॉफी में इस दिन एक बार फिर भारत-पाकिस्तान हो सकती आमने-सामने