Delhi Capitals

Delhi Capitals: देश की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग का मैच कुछ दिनों में होने जा रहा है. इसका आगाज 22 मार्च से होगा. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में कई बड़े खिलाड़ी अपना जलवा बिखेड़ने के लिए तैयार है. इस लीग का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा.

वही इस बार टीम में कई बड़े बदलाव भी हुए हैं, सबसे बड़ा बदलाव दिल्ली कैपिटल्स की टीम में देखा गया. दरअसल इस बार दिल्ली कैपिटल्स में ऋषभ पंत टीम के साथ नहीं है, लेकिन एक खिलाड़ी है जो उनकी जगह दिल्ली कैपिटल्स में लेने जा रहा है.

अभिषेक पोरेल मचाएंगे धमाल

Delhi Capitals

दरअसल इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को रिटेन नहीं किया. वहीं आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भी उन्होंने ऋषभ पंत को टीम में नहीं खरीदा. जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत पर सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने टीम में शामिल किया. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम में एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है जो इस सीज़न ऋषभ पंत की जगह लेने वाला है. दरअसल ये कोई और नहीं बल्कि लंबे-लंबे छक्के मारने वाले अभिषेक पोरेल है.

कैसे हैं पोरेल के आंकड़े

दिल्ली की टीम ने अभिषेक पोरेल को चार करोड़ रुपए में रिटेन किया था. दिल्ली का ये विकेटकीपर बल्लेबाज लंबे छक्के मारने के लिए जाना जाता हैं. पोरेल ने दो आईपीएल के मुकाबले खेले हैं साल 2023 और 2024 में ये दिल्ली के साथ थे, वही साल 2025 में भी ये दिल्ली के साथ ही मुकाबला खेल रहे हैं. अगर हम अभिषेक के आईपीएल करियर को देखें तो उन्होंने अब तक कुल 18 मुकाबले खेले हैं. जिनमें से 16 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 25.71 की औसत से 360 रन बनाए हैं.

इस दौरान पोरेल का स्ट्राइक रेट 152.54 का रहा. वहीं खेले गए दो आईपीएल सीजन में अभिषेक ने 37 चौके और 15 छक्के जड़े हैं. पिछ्ले सीजन साल 2024 में इन्होंने 32.270 की औसत से 327 रन ठोके थे. पिछले सीजन ही इन्होंने 13 छक्के लगाए थे. वहीं अब देखने वाली बात होगी कि क्या ये खिलाड़ी 2025 में भी फॉर्म में रहता है और दिल्ली कैपिटल्स को ऋषभ पंत की कमी नहीं महसूस हैं देता है.

ये भी पढ़ें: वरुण चक्रवर्ती को जान से मारने की धमकी, क्रिकेटर के खुलासे ने मचाया हडकंप