This player will prove to be the hidden hero for Mumbai Indians, he will make them champion single-handedly with both bowling and batting

Mumbai Indians: आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)आईपीएल के सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 में कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी और अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर थी। लेकिन आईपीएल 2025 में यह टीम चैंपियन भी बन सकती है और इसमें सबसे बड़ी भूमिका एक ऐसा खिलाड़ी निभाते दिखाई दे सकता है, जो बैटिंग और बोलिंग दोनों में लाजवाब है।तो आइए बिना किसी देरी उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए छुपा रुस्तम साबित हो सकता है।

यह खिलाड़ी साबित हो सकता है छुपा रुस्तम

mitchell santner

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के मौजूदा कप्तान मिशेल सेंटनर (Mitchell Santner) हैं, जिन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इसी साल ऑक्शन के दौरान अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।

32 वर्षीय बोलिंग ऑल राउंडर मिशेल सेंटनर पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 2 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। ऐसे में उम्मीद है कि वह प्लेइंग 11 का भी हिस्सा बनेंगे और हर मैच इस टीम की जीत में योगदान देंगे। बता दें कि वह आईपीएल में अब तक केवल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ही खेलते दिखाई दिए हैं।

कुछ ऐसा है मिशेल सेंटनर का आईपीएल रिकॉर्ड

मालूम हो के मिशेल सेंटनर ने साल 2019 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक वह 18 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 15 विकेट लिए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में उन्होंने 70 रन बनाए हैं। हालांकि उनके आईपीएल से ज्यादा खतरनाक उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का रिकॉर्ड रहा है।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मिशेल सेंटनर का प्रदर्शन

मिशेल सेंटनर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 107 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 117 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस बीच उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 11 रन देकर 4 विकेट रहा है। इसके साथ ही उन्होंने 77* के बेस्ट स्कोर के साथ 711 रन बनाए हैं। ऐसे में आगामी आईपीएल सीजन में भी वह कमाल करते दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें:इधर रोहित शर्मा हो रहे फ्लॉप, उधर शतक पर शतक जड़ रहा उनका प्रतिद्वंद्वी, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में हिटमैन को करेगा रिप्लेस