टीम इंडिया के उभरते हुए ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में मौका दिया गया है। लेकिन सीरीज के दूसरे मैच से पहले अभ्यास सत्र में ये बुरी तरह से इंजर्ड हो गए हैं और इसी वजह से अब ये इस शृंखला से बाहर होने की कगार पर हैं।
नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) की जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा अब जल्द से जल्द दूसरे खिलाड़ी को भारतीय टीम के साथ जोड़ा जा सकता है। इस खबर को सुने के बाद सभी समर्थक बेहद ही उदास हो गए हैं, कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा कोच के फेवरेट खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।
इंजर्ड हुए ऑलराउंडर Nitish Kumar Reddy

टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के हवाले से यह खबर आई है कि, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच के ठीक पहले इंजर्ड हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीतीश रेड्डी को साइड स्ट्रेन हो गई है और इसी वजह से ये भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं। नीतीश सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा बने थे लेकिन इन्हें बल्लेबाजी और गेंदबाजी का मौका नहीं दिया गया था।
ये खिलाड़ी कर सकता है Nitish Kumar Reddy को रिप्लेस
जब से यह खबर आई है कि, नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं, तभी से इनके रिप्लेसमेंट के रूप में एक दूसरे खिलाड़ी का नाम सामने आ रहे है। कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा नीतीश रेड्डी के रिप्लेसमेंट के रूप में मैनेजमेंट शिवम दुबे को इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ जोड़ सकती है। शिवम दुबे ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था।
🚨 SHIVAM DUBE IN TEAM INDIA. 🚨
– Dube set to join team India in Rajkot as Nitish Kumar Reddy has picked up an injury. (Express Sports). pic.twitter.com/eOKPLvXbbn
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 25, 2025
बेहद ही शानदार हैं दुबे के आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के बाएं हाथ के ऑलराउंडर शिवम दुबे के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 33 मैचों की 24 पारियों में 29.86 की औसत और 134.93 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 448 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 9.53 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – केएल राहुल कप्तान, पंत उपकप्तान, तो रोहित-कोहली नहीं होंगे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा, ये 18 खिलाड़ी जा सकते UK