टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रिंकू सिंह (Rinku Singh) इस समय खुद को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए तैयार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि, इस सीरीज में भारतीय टीम का भविष्य रिंकू सिंह की बल्लेबाजी के इर्द-गिर्द घूमेगा। अगर ये इस सीरीज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देते हैं तो फिर भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार होगा।
लेकिन हाल ही में खबर आई है कि, रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया जाएगा और इस खबर को सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। कहा जा रहा है कि, पांचों ही मैचों में मैनेजमेंट के द्वारा इस खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा।
Rinku Singh को नहीं मिल पाएगा प्लेइंग 11 में मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भले ही इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया गया था। लेकिन अब कहा जा रहा है कि, टीम मैनेजमेंट बेहतरीन टीम कॉंबिनेशन को बनाने के लिए इन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर सकती है और इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।
नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका
अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया जाता है तो फिर इनकी जगह पर युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा नीतीश कुमार रेड्डी को भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में जगह दी जा सकती है। भारतीय टीम के लिए इन्होंने अपने पदार्पण साल 2024 के अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ किया था।
कुछ इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 3 मैचों की 3 ओडीआई मैचों में 45.00 की औसत और 180.00 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक अर्धशतकीय पारी खेली है। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – केएल राहुल फिर कप्तान, कोहली-रोहित ड्रॉप, तो दूसरे विराट की अचानक एंट्री, इंग्लैंड से 3 वनडे खेलने के लिए टीम इंडिया फिक्स!