Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) अब अपने विजेता से बस एक कदम दूर है। बीती रात टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अगला सेमीफाइनल आज यानी कि 5 मार्च को होने साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है। इस टूर्नामेंट के बाद ही टीम इंडिया में संन्यास का सैलाब आ सकता है।
जिस कारण भारतीय क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह टूर्नामेंट कुछ खिलाड़ियों का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। साथ ही कुछ का मानना है कि उन्हें जल्द ही संन्यास का ऐलान कर भी देना चाहिए ताकि आने वाले समय में उनका हाल शिखर धवन और भुवनेश्वर जैसा ना हो।
Champions Trophy के बाद करेंगे संन्यास का ऐलान
टीम इंडिया (Team India) फाइनल में पहुंच चुकी है टीम ट्रॉफी उठाने से बस एक कदम दूर है। लेकिन टूर्नामेंट के समापन के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा के करियर का भी अंत हो सकता है।
दरअसल लोगों और कुछ दिग्गजों का मानना है कि रोहित को इस टूर्नामेंट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देना चाहिए। ताकि उनका और खिलाड़ियों का जैसा हाल ना हो। अगर टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीतती है तो रोहित के अपने करियर का अंत एक अच्छे मोड़ पर करना चाहिए। जैसा उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में किया था।
2027 ODI वर्ल्ड कप तक नहीं खेलेंगे रोहित!
दरअसल रोहित शर्मा के लिए अब अगला आईसीसी टूर्नामेंट 2027 में होगा जिस खेलना रोहित के लिए मुश्किल होगा। बता दें इसके बाद टीम को अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेलना है जिसके रोहित ने संन्यास ले लिया है।
उसके बाद 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है। तब तक रोहित का टीम में बने रहना मुश्किल है। इस कारण उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ही अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर देनी चाहिए।
धवन-भुवनेश्वर का हुआ बुरा हाल
बता दें धांसू सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार दोनों ही स्टार खिलाड़ियों को अचानक ही टीम से बाहर कर दिया गया था उसके बाद उन्हें टीम में दोबारा लौटने का मौका नहीं मिला। दोनों खिलाड़ी आखिरी बार 2022 में खेलते दिखे थे। बता दें शिखर धवन निराश होकर पिछले साल अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। दोनों खिलाड़ी अपने करियर के अंत में काफी खराब फॉर्म में थे जिसके कारण उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: टी20 में सूर्या, तो वनडे-टेस्ट के लिए भारत के दो अलग-अलग कप्तानों के नाम आए सामने, दोनों के दोनों गंभीर के फेवरेट