This player will sink India's boat, at the age of retirement he is playing Champions Trophy at a snail's pace

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में टीम इंडिया ने अपने सफर की शुरुआत तो जीत के साथ की थी लेकिन उसके बाद भी कई ऐसे पहलू हैं जिनको टीम इंडिया को संभालना पड़ेगा वरना वो इस चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने का सुनहरा मौका खो देंगे. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहले मुकाबले में 6 विकेट और 21 गेंद रहते हुए मैच हराया था.

इस टीम में ऐसे भी खिलाड़ी है जो बहुत धीरी गति से खेलते है जिसके कारण उनके रन तो बन जाते है लेकिन इससे टीम का कुछ फायदा नहीं होता है. तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं वो खिलाड़ी जिसको संन्यास ले लेना चाहिए था लेकिन वो अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहा है.

Champions Trophy में विराट कोहली की फॉर्म पर हैं सवाल

भारत की नैय्या डुबाएगा ये खिलाड़ी, संन्यास लेने की उम्र में कछुए की चाल से खेल रहा चैंपियंस ट्रॉफी 1

आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली है. कोहली को अपने नाम और पूर्व में किये गए प्रदर्शन की वजह से टीम में जगह मिल रही है लेकिन वो पिछले कुछ समय से कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है लेकिन टीम बड़े नाम की वजह से सिर्फ उनको ढो रही है. एक तो उनके रन नहीं आते है और जब उनके रन आते है तो वो काफी धीमी गति से आते है जिनसे टीम का फायदा कम नुकसान ज्यादा होता है.

बांग्लादेश के खिलाफ भी फेल हुए थे कोहली

कोहली पिछले कई साल से ख़राब फॉर्म में चल रहे है लेकिन उसके बाद भी उन्हें टीम में मौका दिया जा रहा है. टेस्ट क्रिकेट में तो वो पिछले 4-5 साल से फॉर्म में नहीं चल रहे है और अब वाइट बॉल फॉर्मेट में जिसमें वो एक समय राज किया करते थे उसमें भी वो रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है. बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में कोहली ने 38 गेंदों में 22 रन बनाये थे.

वर्ल्ड कप के बाद से रन बनाने के लिए तरस रहे है कोहली

कोहली के टुकटुक खेलने की वजह से टीम के अन्य बल्लेबाजों के ऊपर काफी दबाव आता है और वो इस चक्कर में तेजी से रन बनाने की वजह से अपना विकेट गवां देते है. कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद से 6 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्होंने 6 पारियों में लगभग 21 की औसत से 125 रन बनाये है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट काफी कम रहा है, उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 73.52 का रहा है जो आज के ज़माने के लिहाज से बहुत कम है.

Also Read: अर्जुन (डेब्यू), शार्दुल (वापसी), रोहित (बाहर), गिल (कप्तान), पंत (उपकप्तान)…ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में ये 17 खिलाड़ी होंगे दल का हिस्सा!