चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर अब बिगुल बजने ही वाला है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को शुरू होने में अब कम ही दिन बचे है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कुछ टीमों ने अपनी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है और बाकी टीमें भी जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम जारी करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी है. हालाँकि एक महीने बाद तक टीमों में बदलाव हो सकता है.
भारतीय टीम मैनेजमेंट भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान जल्द कर सकती है. लेकिन अगर टीम मैनेजमेंट चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करती है तो उनका चैंपियंस ट्रॉफी जीतना बहुत मुश्किल हो सकता है.
Champions Trophy 2025 में राहुल को नहीं मिलना चाहिए मौका!
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल है. क्रिकेट में खिलाड़ी और फैंस भी अक्सर अंधविश्वासी होते है. अगर भारतीय टीम अच्छा खेल रही है तो वो एक जगह पर ही रहना पसंद करते है. ऐसा ही एक तथ्य राहुल के साथ जुड़ा हुआ है वो जिस भी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के लिए खेले है उसमें टीम इंडिया को हमेशा हार का सामना करना पड़ा है.
बड़े मैचों में फ्लॉप रहे हैं राहुल
अगर इस बार भी राहुल को टीम इंडिया के लिए मौका मिलता है तो टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में ख़िताब जीतने में असफल हो सकती है. राहुल हाई प्रेशर मैचों में हमेशा फ्लॉप रहे है और ये क्रम आज भी जारी है. उनकी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में खेली गयी पारी को शायद ही कोई भारतीय फैन याद करना चाहेगा, उन्होंने जिस हिसाब से गेंदे डॉट की थी उसकी वजह से टीम इंडिया कम स्कोर बना पायी थी. वहीँ बाकी मैचों में वो जल्दी आउट हो जाते रहे है.
आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के लिए अनलकी हैं राहुल
राहुल ने भारत के लिए आईसीसी में 2019 वर्ल्ड कप, 2021, 2022 टी20 वर्ल्ड कप और 2023 वर्ल्ड कप में खेला है और हर बार इंडिया कोई ट्रॉफी नहीं जीत पायी है. इस बार भी रोहित शर्मा और गौतम गंभीर को उनको चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह नहीं देनी चाहिए ताकि इंडिया का ख़िताब जीतने का चांस बढ़ सकें। राहुल 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे और टीम इंडिया ख़िताब जीतकर आयी थी.