(Team India): टीम इंडिया (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाने में सफल हो गयी है. टीम इंडिया अभी तक बिना एक भी मैच हारे फाइनल में पहुँचने में सफल हो गयी है. टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला बहुत अहम है क्योंकि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतने के साथ ही लगातार दो आईसीसी ट्रॉफी का कारनामा भी रच सकती है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जेता था और अब उनकी निगाह चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर होगी. ये मैच टीम इंडिया के इस सदस्य के लिए बहुत अहम हो सकता है क्योंकि ये इसका आखिरी मुकाबला हो सकता है. इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला मार्च को दुबई में खेला जायेगा.
रोहित शर्मा का हो सकता हैं आखिरी मुकाबला
आपको बता दें कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा है. रोहित शर्मा पिछले लगभग आधे साल से अपनी फॉर्म से संघर्ष कर रहे है. वो रन बनाने के लिए तो जूझ ही रहे है और साथ में उनके आउट होने के तरीके भी बड़े अजीब है. जिसके चलते अब ये मैच उनका आखिरी मैच हो सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी में भी रोहित शर्मा अब तक कुछ नहीं कर पाए है.
चैंपियंस ट्रॉफी में खामोश रहा हैं रोहित शर्मा का बल्ला
रोहित शर्मा इस चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 4 मैच खेल चुके है और उसमें उन्होंने 26.00 की औसत से 104 रन बनाये है. इस दौरान वो एक भी अर्धशतक नहीं लगा आये है. उनकी वजह से टीम इंडिया हर बार पहला विकेट जल्दी खो देती है और टीम को हमेशा मुश्किल का समाना करना पड़ता है. रोहित शर्मा की फिटनेस भी अच्छी नहीं है जो इस चैंपियन ट्रॉफी में देखने को मिल रही है. वो हैमस्ट्रिंग इंजरी के बावजूद भी मैच खेल रहे है.
सेलेक्टर्स नहीं देख रहे है रोहित की Team India में जगह
मीडिया ख़बरों की मानें, तो रोहित शर्मा और सेलेक्टर्स के बीच इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ही बात हो गयी थी कि अगर रोहित शर्मा के रन नहीं आते है तो वो उन्हें आगे टेस्ट टीम में खेलते हुए नहीं देख रहे है. चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित का बल्ला खामोश है और अब ये इस बात का अंदेशा है कि ये उनका आखिरी मैच हो सकता है क्योंकि बेंच में यशस्वी जायसवाल भी है और 2027 के लिए टीम भी तैयार करनी है.
Also Read: 6,6,6,6,6,4,4,4,4…… 467 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी, न्यूजीलैंड के इन 2 बल्लेबाजों ने रच डाला इतिहास