Posted inक्रिकेट न्यूज़

नाम बड़े दर्शन छोटे साबित होगा ये खिलाड़ी, जिस IPL टीम में भी जाता उसे हरवाता

This player with a big name but little philosophy proves to be a failure, whichever IPL team he goes to he makes them lose

IPL: क्रिकेट की दुनिया में कई खिलाड़ियों के पास अपार टैलेंट है। वह अपने टैलेंट के बल-बुते कुछ भी हासिल कर लेने का दम-खम रखते हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ियों को बस फालतू का हाइप किया जाता है। यानी फैंस उन्हें दुनिया में सबसे बेस्ट बताते हैं। मगर जब बात जमीनी हकीकत की आती है तो वो खिलाड़ी कही नजर नहीं आते। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि नाम बड़े और दर्शन छोटे का परफेक्ट उदाहरण है।

इस खिलाड़ी को किया ज्यादा है बेवजह हाइप

glenn maxwell ipl 2025

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑल राउंडर्स में गिने जाने वाले ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) हैं। मालूम हो कि ग्लेन मैक्सवेल को दुनिया का बेस्ट ऑल राउंडर माना जाता है। मगर वह आईपीएल में हमेशा फुस्स हो जाते हैं और इस आईपीएल सीजन भी वह फ्लॉप ही रहने वाले हैं।

पंजाब किंग्स का बने हैं हिस्सा

बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल लास्ट आईपीएल सीजन तक आरसीबी का हिस्सा थे। मगर उनके लगातार फ्लॉप होने की वजह से इस टीम ने उन्हें बाहर कर दिया। इसके बाद अब उन्हें पंजाब किंग्स ने अपने खेमें में शामिल किया है। पीबीकेएस ने उन्हें 4 करोड़ रुपये की कीमत में ख़रीदा है। लेकिन जिस तरह उनका रिसेंट फॉर्म रहा है उसे देख ऐसा लग रहा है कि वह 400 रुपये के बराबर भी परफॉर्म नहीं कर सकेंगे।

लास्ट सीजन उन्होंने 10 मैचों की 9 पारियों में 5.77 की औसत और 120.93 के स्ट्राइक रेट के साथ 52 रन बनाए थे। वहीं सिर्फ 6 विकेट ले सके थे। पंजाब किंग्स ने मैक्सी को काफी उम्मीदों के साथ ख़रीदा है। मगर वह उम्मीदों पर खरे उतरेंगे या नहीं यह बाद में पता चलेगा।

कुछ ऐसा है ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल करियर

36 वर्षीय ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक 134 आईपीएल मैचों की 129 पारियों में 24.74 की औसत और 156.73 के स्ट्राइक रेट से 2771 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 95 के बेस्ट स्कोर के साथ 18 अर्धशतक जड़े हैं। मैक्सी ने इस दौरान आईपीएल में 37 बार बल्लेबाजों को पवेलियन भी पहुंचाया है। उनका बेस्ट सीजन 2014 रहा था, जब उन्होंने 552 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: इस वजह से हार्दिक पांड्या के बाहर होने पर रोहित शर्मा नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव को बनाया गया नया कप्तान

Live Streaming Dream 11
error: Content is protected !!