Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इस बार ऑक्शन में सबसे ज्यादा रकम देकर खरीदा गया था. जिसके चलते वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है. लेकिन उनका प्रदर्शन जिस तरीके से चल रहा है उनसे अच्छा प्रदर्शन इस युवा खिलाड़ी ने कर दिया है. ये खिलाड़ी आईपीएल में मात्र 30 लाख में बिका था लेकिन वो जिस तरह से प्रदर्शन कर रहा है उसको देखते हुए उसकी कीमत कई गुना अधिक लग रही है.
आईपीएल में Rishabh Pant का प्रदर्शन है ख़राब
ऋषभ पंत को इस बार लखनऊ की टीम ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था जिसके चलते वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. उन्होंने श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा था जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 में खरीदा था. लखनऊ की टीम ने अभी तक इस आईपीएल में दो मैच खेले है और उसमें ऋषभ का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं है. वो अपने पहले मैच में बतौर लखनऊ के कप्तान 6 गेंदों में बिना खता खोले आउट हो गये थे.
अनिकेत वर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख में खरीदा
ऋषभ पंत ने दूसरे मैच में भी कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है जिसके चलते अब उनके ऊपर काफी दबाव है. वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश का एक लड़का अनिकेत वर्मा जिसे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 30 लाख में खरीदा था. अनिकेत वर्मा ने इस आईपीएल में अपनी काबिलियत दिखाई है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को काफी इम्प्रेस किया है.
अनिकेत का प्रदर्शन इस आईपीएल है काफी अच्छा
अनिकेत ने इस सीजन अभी तक 3 मुकाबले खेले है और शुरुआती दो मुकाबलों में तो वो सिर्फ छक्कों में बात कर रहे थे चौके मार ही नहीं रहे थे जबकि तीसरे मैच में उन्होंने अपना आईपीएल करियर का पहला चौका मारा है. अनिकेत वर्मा इस समय ऑरेंज कैप की लिस्ट में पांचवे नंबर पर है. उन्होंने 3 मैचों में 205.26 की स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाये है. वही अगर ऋषभ पंत का प्रदर्शन देखें तो उन्होंने इस सीजन अभी तक दो मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने लगभग 90 के स्ट्राइक रेट से 15 रन बनाये है.