IPL : नाम बड़े और दर्शन छोटे ये कहावत दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल में कुछ खिलाड़ियों पर खूब सटीक बैठती है. आईपीएल में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो बाहर की लीग में तो खूब रनों की बरसात करते हैं लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में फुस्स साबित हो जाते हैं. आज आपको इस लेख में ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहा हूं जिसने बिग बैश लीग में तो खूब रन बरसाए हैं लेकिन आईपीएल में इस खिलाड़ी का बल्ला नहीं चल पाया है.
आईपीएल में नहीं चलता ये खिलाड़ी
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में इस खिलाड़ी को खूब रुपए मिलते हैं. ये खिलाड़ी खूब पैसे कमा रहा है लेकिन प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. दरअसल हम बात कर रहे हैं ग्लेन मैक्सवेल की. मैक्सवेल जब बिग बैश लीग में खेलते हैं तो खूब रन बरसाते हैं लेकिन भारत में उनका बल्ला नहीं चल पाता. जबकि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग से ये खिलाड़ी करोड़ों रुपए आसानी से लेकर चला जाता है. इस साल भी मैक्सवेल को पंजाब ने 4.2 करोड़ रुपए में खरीदा है.
आईपीएल के आंकड़ों में नहीं है दम
वहीं अगर हम मैक्सवेल के आईपीएल और बिग बैश लीग के आंकड़ों को देखें तो दोनों में आपको आसमान-जमीन का फर्क दिखेगा. आईपीएल में मैक्सवेल ने 137 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उन्होंने महज़ 24.57 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2801 रन बनाए हैं. आईपीएल में मैक्सवेल का स्ट्राइक रेट 156.48 का है. इस लीग में मैक्सवेल के नाम एक भी शतकीय पारी नहीं है.
बिग बैश में मचाते हैं कोहराम
वहीं अगर बिग बैश लीग में उनके आंकड़ों को देखें तो मैक्सवेल ने बिग बैश लीग में महज़ 118 मुकाबले ही खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 35.22 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3241 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट आईपीएल से बेहतर का है. बिग बैश में उनका स्ट्राइक रेट 155.36 का है. वहीं उनके नाम बिग बैश में दो शतकीय पारी भी है. आईपीएल में इतना महंगा बिकने के बावजूद ये खिलाड़ी आईपीएल में कुछ खास कर नहीं पाया है. अब देखना होगा की इस सीजन उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.
ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. 26 छक्के, 34 चौके, रणजी में इस बल्लेबाज का धमाका, 181 बॉल पर कूटे 366 रन