ऋषभ पंत (Rishabh Pant): भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। जहां ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऋषभ पंत के बल्ले से अभी कोई बड़ी पारी नहीं है।
लेकिन उनके पिछले रिकार्ड्स को देखते हुए माना जा रहा है कि, इस सीरीज में पंत कुछ शानदार पारियां खेल सकते हैं। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक भयानक कार एक्सीडेंट के बाद भी मैदान पर वापसी की और दोबारा से टीम इंडिया में जगह बनाई। वहीं, अब एक खिलाड़ी का एक्सीडेंट पंत के दुर्घटना से भी भयंकर हुआ है।
Rishabh Pant से भी खतरानक इस खिलाड़ी का हुआ एक्सीडेंट
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का साल 2022 दिसंबर में एक्सीडेंट हुआ था। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। जबकि अब जाने माने फुटबॉलर माइकल एंटोनियो (Michail Antonio) का भी कार एक्सीडेंट हो गया है।
जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं और अस्पताल में उनका ईलाज चल रहा है। माइकल एंटोनियो का एक्सीडेंट 7 दिसंबर को हुआ था और अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। माइकल एंटोनियो का जब एक्सीडेंट हुआ तो उन्हें इसके बाद हेलीकाप्टर एम्बुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया। जिसके चलते उनकी जान बची और अब उनका ईलाज चल रहा है।
कुछ ऐसा रहा है माइकल एंटोनियो का करियर
बता दें कि, 34 वर्षीय खिलाड़ी माइकल एंटोनियो वेस्ट हैम टीम की तरफ से खेलते हैं। फुटबॉल की दुनिया में माइकल एंटोनियो का नाम काफी बड़ा है। जिसके चलते उनकी गिनती दिग्गज खिलाड़ी में होती है।
माइकल एंटोनियो अबतक 322 मैच खेल चुकें हैं और उन्होंने 83 गोल इस दौरान दागे हैं। माइकल एंटोनियो साल 2015 में वेस्ट हैम टीम के साथ जुड़े थे। जिसके बाद से अभी तक उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
ऋषभ पंत ने की थी शानदार वापसी
दिसंबर 2022 में चोटिल हुए ऋषभ पंत एक भयानक एक्सीडेंट के बाद भी हार नहीं मानी और उन्होंने कड़ी मेहनत कर टीम में वापसी की। पंत का एक्सीडेंट के बाद घुटने का लिगामेंट टूट गया था। जिसके चलते उनकी वापसी की उम्मीद बेहद ही कम मानी जा रही थी।
लेकिन ऋषभ पंत ने आईपीएल 15 महीने क्रिकेट से बाहर रहने के बाद आईपीएल 2024 से क्रिकेट में वापसी की और भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी खेला। जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली थी।