Vijay Hazare Trophy 2025/26: भारत के डोमेस्टिक 50 ओवर टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में इस समय कई बल्लेबाजों का बल्ला आग उगल रहा है। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान जो खिलाड़ी खींच रहा है वो है देवदत्त पडिक्कल, क्योंकि वह एक के बाद एक मैचों में अपने बल्ले से इतिहास रचते जा रहे हैं।
महज पांच मैचों में उन्होंने 500 से ज्यादा रन बना डाले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक आए हैं। तो आइए उनके इस दमदार प्रदर्शन के बारे में थोड़ा विस्तार से चर्चा कर लेते हैं।
Vijay Hazare Trophy में बवाल काट रहे हैं Devdutt Padikkal

25 साल के देवदत्त पडिक्कल एक के बाद एक मैचों में अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्नाटक क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए अब तक पांच मैचों में उन्होंने कुल 514 रन बनाया है। इस दौरान उनका औसत 102.80 और स्ट्राइक रेट 102.18 का रहा है। उन्होंने 147 के बेस्ट स्कोर के साथ चार शतक जड़ा है और वो इस समय इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
– Hundred in first match.
– Hundred in second match.
– Hundred in fourth match.
– Hundred in fifth match.DEVDUTT PADIKKAL IS RULING INDIAN DOMESTIC CRICKET 👑
He has 13 Hundreds & 12 Fifties from 37 Innings in List A Cricket. pic.twitter.com/ClXyuYKMeH
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2026
सभी टॉप क्लास टीमों के खिलाफ जड़ा है शतक
देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से आए आधे से ज्यादा शतक टॉप टीम्स के खिलाफ आए हैं। 24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 (Vijay Hazare Trophy) के पहले मैच में झारखंड के खिलाफ उन्होंने 147 रन से शुरुआत की। इसके बाद दूसरे मैच में केरल के खिलाफ 26 दिसंबर को 124 रन बनाए।
हालांकि तीसरे मैच में तमिलनाडु के खिलाफ देवदत्त पडिक्कल थोड़ा फंसे और महज 22 रन पर आउट हो गए। लेकिन अगले मैच में पांडिचेरी के खिलाफ 31 दिसंबर को उन्होंने बेहतरीन 113 रनों की पारी खेली। इसी कड़ी में अब उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ 108 रन की पारी खेली है और जिस तरह से वो बल्ले से आग लगा रहे हैं आसानी से 800-900 से अधिक रन बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इस्लामिक धार्मिक नेता भी हुए शाहरुख खान के खिलाफ, कहा, ‘शाहरुख़ खान पूरे देश से माफ़ी मांगे…’
कुछ ऐसे हैं ओवरऑल आंकड़े
देवदत्त पडिक्कल ने अब तक विजय हजारे ट्रॉफी में ओवरऑल 33 पारियों में 2525 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 93.51 और स्ट्राइक रेट 94.74 का रहा है। इस बीच उनके बल्ले से 13 शतक और 12 अर्धशतक आए हैं। इस बीच उनका बेस्ट स्कोर 152 का रहा है।
पडिक्कल ने वैसे तो अभी तक इंडिया (Team India) के लिए 50 ओवर फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है। लेकिन उन्हें आने वाले समय में स्क्वाड में मौका दिया जा सकता है और वो अपनी एक अलग पहचान भी बना सकते हैं।