Player: भारतीय टीम (Team India) को आज पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup) का सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला खेलना है। भारत और पाक के बीच आज एशिया कप (Asia Cup) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। लेकिन आज के मैच में भी भारतीय प्लेइंग इलेवन में भारत के इस स्टार खिलाड़ी को जगह नहींं मिलेगी।
जब से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कोच बने हैं इस खिलाड़ी (Player) को टीम में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग में इस खिलाड़ी (Player) का बल्ला आग उगलता थे लेकिन गंंभीर ने इन्हें अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने का ज्यादा मौका ही नहीं दिया। वह गंभीर की कोचिंग में केवल पानी पिलाने का ही काम कर रहा है। आईए जानते हैं उस खिलाड़ी (Player) के बारे में-
गंभीर की कोचिंग में इस Player को नहीं मिल रहा है मौका
जब से पूर्व विश्व कप विजेता खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय टीम (Team India) के कोच बने है तब से भारतीय टीम का फैसला गंभीर के अनुसार ही होता है। उन्होंने कोच पद संभालने के पहले ही यह साफ कर दिया था कि वह ड्रेसिंग रूम के अंदर अपने तरीके से सब कुछ करेंगे।
यहां तक टीम सेलेक्शन में भी गंभीर की ही मरजी चलती है। जिस कारण बहुत से ऐसे खिलाड़ी (Player) हैं जिन्हें राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के बाद ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। तो यहां पर जिस खिलाड़ी के बारे में कहा जा रहा है वह कोई और नहीं बल्कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) हैं। रिंकू टी20 प्रारूप के शानदार बल्लेबाज हैं लेकिन उसके बाद भी उन्हें एशिया कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें: ईशान कप्तान, विराट उप-कप्तान, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले नई 16 सदस्यीय टीम का ऐलान
राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में मचाते थे धमाल
रिंकू सिंह (Rinku Singh) ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके रहते भारतीय टीम का मैच हारना मुश्किल है। वह भारत के अच्छे फिनिशर में शुमार हो चुके हैं। कुछ क्रिकेट के दिग्गजों का माना है कि महेंद्र सिंह धोनी के बाद रिंकू सिंह भारत के बेस्ट फिनिशर हैं। लेकिन अब वह फिनिशर कहीं खो सा गया है। लेकिन राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ऐसा नहीं था। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में रिंकू सिंह को लगातार मौके मिलते थे वह उन मौका का फायदा भी उठाते थे। रिंकू ने अगस्त 2023 में डेब्यू किया था।
एशिया कप में भी नहीं मिला मौका
रिंकू सिंह एशिया कप में भारत के 15 खिलाड़ियों में तो हैं लेकिन वह एक भी मैच भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे। उन्हें इस टूर्नामेंट में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्हें छोड़कर कप्तान और कोच सभी को मौका दे रहे हैं लेकिन उनकी प्लेइंग में जगह नहीं बनती है। आज टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस मैच में भी रिंकू को जगह मिलना मुश्किल है।
रिंकू सिंह का टी20 करियर
अब अगर रिंकू सिंह के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनकी 24 पारियों में उन्होंने 42.00 की औसत से 546 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोत्तम स्कोर 69 रन रहा है।
रिंकू सिंह ने कितने टी20आई मैच खेले हैं?
रिंकू सिंह ने आखिरी टी20 मैच किस टीम के खिलाफ खेला था?
यह भी पढ़ें: लो स्कोरिंग मैच में वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, नेपाल जैसी टीम ने धूल चटाकर जीता टी20 मैच, पहली बार लिखा ऐसा इतिहास