Gambhir: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जिसमें दोनों टीमें अपनी दूसरी जीत के लिए मैदान पर लड़ रही हैं। टीम इंडिया इस समय रन की जद्दोजहद से जूझ रही है। भारतीय टीम में एक ऐसा खिलाड़ी खेल रहा है जिसे रणजी खेलने तक की काबिलियत नहीं बची है लेकिन कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उस खिलाड़ी को लगातार टीम में मौका दे रहे हैं। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
सुपर फ्लॉप हो रहा ये खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम चौथे टेस्ट मैच में अब रनों के लिए जूझती नजर आ रही है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछली कुछ पारियों से सुपर फ्लॉप हो रहे हैं इसके बावजूद रोहित को टीम में लगातार मौका मिल रहा है। बतौर कप्तान और सीनियर प्लेयर के रूप में रोहित को अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिती में संभाले रखना होगा लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।
पिछली दस पारियों में रोहित का शर्मनाक औसत
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्तमान में बहुत ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। रोहित ने पिछली 10 पारियों की 6 पारी में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं। उन्होंने इन पारियों में केवल 113 बनाए हैं जिसमें उनका 11.3 का शर्मनाक औसत है।
रोहित का ऐसा प्रदर्शन देख टीम में उनकी जगह बनना मुश्किल है लेकिन केवल कप्तान होने के कारण वह टीम का हिस्सा बने हुए हैं। भले ही रोहित ने टीम के लिए बहुत यादगार पारियां खेली हैं लेकिन मौजूदा समय में उनका संघर्ष खूद से ही है।
जल्द कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
बता दें रोहित शर्मा के इस प्रदर्शन के आधार पर उनके संन्यास की खबर चल रही है।उनके इस फ्लॉप प्रदर्शन और उनकी ढ़लती उम्र के कारण खबर आ रही है कि रोहित जल्द ही संन्यास ले सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट आ रही है कि रोहित इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: REPORTS: सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास ले सकते हैं 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, देश को जिताए कई यादगार मैच