Rohit

Rohit: टीम इंडिया(Team India) वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के साथ बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला खेल रही है। जिसमें विराट कोहली और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम को जीत की ओर लेकर जा रहे हैं। मैच भारत के पाले में आता दिख रहा है। रोहित ने ऐसी टीम का चयन किया है जो टीम को जीत दिलाने में कामयाब हो सके।

हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया (Team India) से एक खिलाड़ी को बाहर किया है जोकि अब टीम में खेलने लायक नहीं रहे हैं। अब उस खिलाड़ी का टीम में वापसी करना भी मुश्किल ही नजर आ रहा है।

टीम में नहीं मिल रही जगह

Prithvi Shaw

भारतीय टीम (Team India) में अपने प्रदर्शन के आधार पर जगह बनाने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अब किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। पृथ्वी ने अपने डेब्यू मैच में से ही धमाल मचा दिया था। जिसमें उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। लेकिन उसके बाद पृथ्वी शॉ के खेल में गिरावट आने लगी और धीरे-धीरे वह टीम से बाहर हो गए। वह आखिरी बार साल 2022 में खेलते दिखे थे। उसके बाद पृथ्वी की टीम में वापसी हीं हुई। कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें टीम में वापसी का मौका नहीं मिला।

फिटनेस बना बड़ा रोड़ा

बता दें पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के टीम से बाहर होने के पीछे का सबसे बड़ा कारण उनकी फिटनेस। पृथ्वी की फिटनेस उसके करियर का सबसे बड़ा रोड़ा बनी। दरअसल अभी हाल ही में पृथ्वी शॉ को उनकी घरेलू टीम मुंबई से फिटनेस ना होने के कारण बाहर कर दिया है।

जिसके बाद से वह नेशनल टीम के साथ ही अपनी घरेली टीम से भी बाहर चल रहे हैं। अगर पृथ्वी अपनी फिटनेस पर काम कर ले तो उन्हें टीम में वापसी मिल सकती है। वहीं इस साल उन्हें आईपीएल में भी अनसोल्ड रह गए हैं।

पृथ्वी शॉ का हालिया प्रदर्शन

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के हालिया प्रदर्शन की बात की जाए तो वह पिछले साल दिसंबर के बाद से घरेलू टीम मुंबई से बाहर चल रहे हैं। हालांकि उन्होंने हाल में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। उनकी अगर पिछली 10 पारियों की बात करें तो उन्होंने 10, 8, 49, 34, 0, 40, 23, 0, 33, 1 रन बनाए हैं जोकि कुछ खास नहीं रहा। बता दें पृथ्वी शॉ ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 12 मैच खेल हैं जिसमें उन्होंने 528 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: बुमराह-चहल-ईशान किशन की सरप्राइज एंट्री! बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स