Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इस खिलाड़ी के पापा-चाचा भी थे क्रिकेटर, अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड की टीम में मिल गई जगह

this-players-father-and-uncle-were-also-cricketers-now-he-has-got-a-place-in-new-zealands-team-for-the-champions-trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों में कुछ नए टैलेंट को भी मौका मिल रहा है। लेकिन उन नए टैलेंट में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें  क्रिकेट विरासत में मिली है। वह केवल अपने शौख या सपने के लिए क्रिकेट नहीं बने बल्कि इस लिए भी बने क्योंकि उनकी रगों में क्रिकेट बसता है। बता दें वह  न्यूजीलैंड का हिस्सा है। न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें उन्हें मौका मिला है। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-

इस खिलाड़ी के पापा-चाचा भी थे क्रिकेटर

इस खिलाड़ी के पापा-चाचा भी थे क्रिकेटर, अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड की टीम में मिल गई जगह 1

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें न्यूजीलैंड खिलाड़ी विलियम ओरूर्के चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा  हैं। विलियम के क्रिकेट विरासत में मिला है। उनके पिता और चाचा दोनों ही  क्रिकेटर थे।

ओरूर्के के पिता और चाचा दोनों ही न्यूजीलैंड के लिए घरेलू क्रिकेट का हिस्सा रह चुके हैं। ओरूर्के के पिता एक न्यूजीलैंड के फर्स्ट  क्लास क्रिकेट में गेंदबाज थे ओरूर्के अपने पिता की तर्ज पर चलते हुए गेंदबाजी करते हैं।

पहली बार मिला आईसीसी टूर्नामेंट में खेले का मौका

बता दें विलियम ओरूर्के को पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में शिरकत करेंगें। इससे पहले उन्होंने अंडर-19 लेवल पर अपनी भागिदारी की है लेकिन वह सीनियर लेवल पर यह उनका पहला मौका होगा। बता दें ओरूर्के पहली बार विराट कोहली का विकेट लेने के बाद चर्चाओं में आए थे। अपने पहली ही ओवर में विराट कोहली का विकेट चटकाने पर उनको पूरी दुनिया में जाना था।

विलियम ओरूर्के का क्रिकेट करियर

23 साल के विलियम ओरूर्के ने साल 2023 में डेब्यू किया था। विलियम क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में लगभग शानदार रहे हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए अब तक 19 मैच तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले हैं, जिसमें उनके नाम 48 विकेट हैं। अब चैंपियंस ट्रॉफी में विलियम ओरूर्के को देखना दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़ें: CSK से होने की सजा भुगत रहा ये खिलाड़ी? विजय हज़ारे में ठोका शतक, फिर भी गंभीर नहीं दे रहे टीम इंडिया में मौका 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!