IPL 2025: IPL 2025 दिन प्रतिदिन और रोचक होता जा रहा है। कई टीमें अपने जहां शानदार फॉर्म में आगे बढ़ रही हैं वहीं कुछ टीमें ऐसी हैं जो केवल कुछ मैच हारते ही रेस आगे से बाहर हो जाएंगी। बता दें 5 बार की चैंपियन सीएसके इस सीजन निराशाजनक प्रदर्शन के साथ अंक तालिक में 9वें नंबर पर है।
वहीं इस सीजन एक खिलाड़ी ऐसा है जिसका IPL 2025 करियर बर्बाद कर दिया है। बल्ले से रन ना बनाने के चलते उसे लगातार ट्रोलर्स की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
2 हफ्ते पहले बनाया था चैंपियन अब हो रहा फ्लॉप
दरअसल, यहां पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बात हो रही है जिन्हें अभी खराब फॉर्म का सामना करना पड़ रहा है। IPL शुरु होने से ठीक पहले रोहित शर्मा (Rohit Shrama) ने विश्व स्तर पर भारत को चैंपियन बनाया था लेकिन वही रोहित शर्मा 2 हफ्ते बाद आईपीएल में फ्लॉप हो रहे हैं। रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 76 रनों की विनिंग पारी खेली थी। चैंपियंस ट्रॉफी से भी पहले रोहित ने पिछले साल भारतीय टीम को टी20 विश्व कप में चैंपियन बनाया था।
IPL 2025 में रोहित का निराशाजनक प्रदर्शन
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस आईपीएल सीजन में अब तक फ्लॉप ही रहे हैं। रोहित के बल्ले से इस सीजन एक भी मैच में बड़ी पारी नहीं आई। उन्होंने किसी भी मैच में 20 रनों का आंकड़ा तक नहीं छूआ है। वह सीएसके के खिलाफ शून्य पर ही आउट हो गए थे वहीं जीटी, केकेआर और आरसीबी के खिलाफ क्रमशः 8, 13, 17 रनों की पारी खेली है। जिस कारण वह फैंस के द्वारा काफी ट्रोल हो रहे हैं।
प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर MI
आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी काफी खराब स्थिती में दिख रही है। मुंबई ने इस सीजन अभी तक 5 मैच खेले हैं, जिनमें टीम को केवल एक ही मैच में सफलता मिली है और 4 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अगर मुंबई 3 मैच और हारती है तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: 1 ओवर में 6 छक्के, IPL में तूफानी शतक जड़ मचाया बवाल, जाने कौन है IPL का नया सुपरस्टार प्रियांश आर्य?