Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

गंभीर की ‘IGNORING LIST’ में आ चुका इस खिलाड़ी का नाम, घरेलू में कितना भी कर ले अच्छा प्रदर्शन, अब नहीं मिलेगा मौका

This player's name has come in Gambhir's 'IGNORING LIST', no matter how well he performs in domestic, he will not get a chance now

Gambhir – इंडियन विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन, जो कभी टीम इंडिया (Team India) के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में अहम सदस्य माने जाते थे, आज अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। दरअसल पिछले महीने शुक्रवार, 18 जुलाई को अपना 27वां जन्मदिन मनाने वाले ईशान के लिए इस बार जश्न का माहौल फीका है।

क्योंकि एक ओर तो वे लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर हैं, और दूसरी ओर, गंभीर (Gambhir) की ‘IGNORING LIST’ में उनका नाम शामिल हो चुका है। ऐसे में भले ही ईशान घरेलू या विदेशी लीग में शानदार प्रदर्शन करें, लेकिन टीम इंडिया (Team India) में उनकी वापसी की संभावना बेहद कम दिखाई देती है।

ईशान ने IPL और काउंटी में दिखाया दम, लेकिन नतीजा वही

गंभीर की 'IGNORING LIST' में आ चुका इस खिलाड़ी का नाम, घरेलू में कितना भी कर ले अच्छा प्रदर्शन, अब नहीं मिलेगा मौका 1याद दिला दे IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने ईशान किशन को 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। और फिर उन्होंने सीजन के पहले ही मैच में शतक जड़कर टीम को बड़ी जीत दिलाई थी, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला खामोश हो गया। दरअसल, पूरे सीजन में खेले गए 14 मैचों में उन्होंने 13 पारियों में 35.40 की औसत से 354 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। हालांकि यह आंकड़े बुरे नहीं थे, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) प्रबंधन के मुताबिक यह निवेश के हिसाब से उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।

Also Read – रोहित-राहुल नहीं, इन 3 क्रिकेटर्स की पत्नियों की खूबसूरती के आगे बॉलीवुड हिरोइन्स भी हैं फेल

काउंटी क्रिकेट में भी ईशान का जलवा 

वहीं (आईपीएल) IPL के बाद ईशान इंग्लैंड में नॉटिंघमशर की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलने पहुंचे, जहां उन्होंने दो मैचों में लगातार दो अर्धशतक (87 और 77 रन) बनाए। ऐसे में यह प्रदर्शन साबित करता है कि ईशान अभी भी फॉर्म में हैं और उनके पास रन बनाने की क्षमता है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें न तो टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल पाई और न ही गंभीर के चयन रडार पर वे नजर आ रहे हैं।

गंभीर की रणनीति में ईशान की जगह नहीं?

ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा चयन और रणनीति में पूर्व भारतीय ओपनर और मेंटर गौतम गंभीर का बड़ा प्रभाव है। गंभीर अक्सर खिलाड़ियों के चयन में फिटनेस, टीम बैलेंस और फॉर्म को अहमियत देते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि ईशान किशन उनके भविष्य के प्लान का हिस्सा नहीं हैं। सूत्रों के अनुसार, गंभीर (Gambhir) की ‘IGNORING LIST’ में आने का मतलब है कि खिलाड़ी को चाहे जितना भी घरेलू या लीग क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना पड़े, भारतीय टीम में वापसी के चांस बेहद कम हो जाते हैं।

भविष्य की संभावनाएं धुंधली

साथ ही गौर करने वाली बात ये है कि ईशान ने दिसंबर 2024 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था और उसके बाद निजी कारणों से टीम से अलग हो गए थे। साथ ही इस दौरान BCCI ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया। टीम में ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे विकेटकीपर पहले से मौजूद हैं, जो शानदार फॉर्म में हैं।

ऐसे में ईशान के लिए वापसी की राह और भी कठिन हो गई है। वहीं अगर ईशान को फिर से नीली जर्सी पहननी है, तो उन्हें केवल रन बनाने से ज्यादा करना होगा—उन्हें गंभीर (Gambhir) को यह साबित करना होगा कि वे टीम इंडिया के मौजूदा प्लान में फिट बैठते हैं। लेकिन फिलहाल जो माहौल है, उसमें गंभीर (Gambhir) के फैसले उनकी राह का सबसे बड़ा अवरोधक लग रहे हैं।

Also Read – श्रेयस (कप्तान), ईशान, अक्षर, पाटीदार, सिराज… सितंबर में बांग्लादेश से होने वाले ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने


FAQs

क्या ईशान किशन का घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन टीम इंडिया में वापसी की गारंटी है?
गंभीर की 'IGNORING LIST' में होने के कारण उनका चयन मुश्किल है, लेकिन आज नहीं तो कल ईशान टीम का हिस्सा बन सकते है
गंभीर ईशान किशन को टीम इंडिया में क्यों मौका नहीं दे रहे हैं?
गंभीर की चयन रणनीति में फिटनेस, निरंतरता और टीम बैलेंस अहम हैं, और फिलहाल लगता है कि ईशान उनके प्लान का हिस्सा हो सकते हैं।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!