(ODI): चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने अपनी शुरुआत बहुत शानदार की है. टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. हालाँकि टीम इंडिया का अभी एक मैच बचा हुआ है.
इस मैच में टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है और इसमें इस धाकड़ खिलाड़ी की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है. इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबला 2 मार्च को दुबई में खेला जायेगा. तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं वो खिलाड़ी जिसको 207 दिनों के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
चोटिल रोहित का न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच खेलना मुश्किल!
आपको बता दें, कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल चल रहे है. उनको पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच में चोट लग गयी थी जिसके कारण उनका इस मैच में खेलना मुश्किल हो सकता है. रोहित शर्मा की हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे है. उनकी इस चोट की जानकारी कमेंटरी के दौरान दिनेश कार्तिक ने दी थी. टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबला 2 मार्च को खेलना है और 4 मार्च को सेमीफाइनल खेलना है इसलिए अगर रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट नहीं होते है तो उनको इस मैच में खिलाकर टीम मैनेजमेंट रिस्क नहीं ले सकती है.
ऋषभ पंत को मिल सकता हैं मौका
वहीँ इस मैच के लिए टीम इंडिया में ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है. ऋषभ पंत को भी चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआत से ही चोट और बीमारी ने घेर रखा है. बांग्लादेश के खिलाफ मैच के पहले उनको हार्दिक के शॉट की वजह से चोट लग गयी थी और पाकिस्तान वाले मैच के पहले उनको वायरल फीवर था जिसके चलते वो सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे.
शुभमन गिल कर सकते हैं कप्तानी
हालाँकि अब वो पूरी तरह से फिट हो गए है और अब उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. ऋषभ को रोहित की जगह टीम में जगह मिल सकती है और इस मैच में शुभमन गिल टीम इंडिया की कमान संभाल सकते है. शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपकप्तान नियुक्त किया गया है.