RCB : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग अब दूसरे दौर में पहुंच चुकी है. इस लीग में एक से बढ़ कर एक बड़े मुकाबले हो रहे हैं. इतना ही नहीं इस लीग में शानदार मुकाबलों के साथ कई ऐसे मोमेंट्स भी आ रहे हैं जो फैंस के चेहरे पर खुशी ला रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, ये वीडियो है विराट कोहली के पर्सनल बॉडीगार्ड का.
अगर सच वाला बॉडीगार्ड समझ रहे तो आप गलत हो. ये सच वाले बॉडीगार्ड नहीं बल्कि RCB की टीम का ही एक खिलाड़ी है. ये खिलाड़ी विराट के आगे पीछे अक्सर आपको घूमता हुआ दिखाई देगा. अब फैंस ने इस खिलाड़ी को विराट के पर्सनल बॉडीगार्ड का खिताब दे दिया है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर ये खिलाड़ी है कौन.
RCB का ये खिलाड़ी बना विराट का पर्सनल बॉडीगार्ड
इस आईपीएल सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम काफी शानदार मुकाबला खेल रही है. बेंगलुरु की टीम एक से बढ़ कर एक मुकाबला खेल रही है. वहीं इसी बीच फैंस को बेंगलुरु की टीम की जान विराट कोहली के पर्सनल बॉडीगार्ड के बारे में पता चला है. ये पर्सनल बॉडीगार्ड कोई और नहीं बल्कि RCB के खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा हैं. स्वास्तिक अक्सर आपको विराट के आसपास घूमते हुए दिखाई दे जायेंगे. अक्सर वो मैदान पर पानी पिलाते हुए दिखाई दे जाते हैं.
स्वास्तिक ने किया अपने ही मीम पर रिएक्ट
गौरतलब हो कि स्वास्तिक चिकारा को बेंगलुरु की टीम ने 30 लाख में अपने टीम में शामिल किया है. हालांकि स्वास्तिक को अभी तक मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन वो अक्सर ग्राउंड पर आपको दिख जाते होंगे. वो अक्सर ग्राउंड पर प्लेयर्स को पानी पिलाने के लिए जाते हैं. वहीं इसी बीच किसी ने स्वास्तिक का एक मीम बना दिया.
इसपर स्वास्तिक ने रिएक्ट किया है. मीम में लिखा था कि स्वास्तिक चिकारा की टेंशन ये रहती है कि मुझसे पहले कोई विराट कोहली को पानी न पिला दे. इसपर रिएक्ट करते हुए स्वास्तिक ने कहा कि हां तो क्या हो गया, अपने भाई को तो मैं ही पानी पिलाऊंगा. बता दें ऐसे मोमेंट्स आईपीएल के दौरान आते रहते हैं. खिलाड़ी भी इन हसी मजाक वाले मोमेंट्स का खूब मजा लेते हैं और हम कर एंजॉय करते हैं.
ये भी पढ़ें : 20 मैच खेलने वाला ये पाकिस्तानी खिलाड़ी दे रहा भारत को गीदड़भभकी, पहलगाम हमले पर बोला- ‘हम कौन सा मरे जा रहे हैं…’
कैसे हैं स्वास्तिक के आंकड़े
गौरतलब हो कि स्वास्तिक उत्तरप्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वो आईपीएल में पहले दिल्ली की टीम का हिस्सा थे. अब वो बेंगलुरु के साथ हैं. हालांकि दो टीमों में होने के बावजूद स्वास्तिक ने अब तक आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है.
वहीं अगर स्वास्तिक के टी20 आंकड़ों पर नजर डाले तो स्वास्तिक ने अब तक कुल 4 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3.75 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 15 रन बनाए हैं. स्वास्तिक ने इस दौरान 57.69 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.
ये भी पढ़ें : बस बहुत हो गया, धोनी का इन 3 खिलाड़ियों से उठ गया भरोसा, IPL 2025 खत्म होते ही कर देंगे CSK से रिलीज