Posted inक्रिकेट न्यूज़

अपना अंतिम IPL खेलेगा RCB का ये खिलाड़ी, इसके बाद कर देगा संन्यास का ऐलान

RCB

RCB: आईपीएल (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होने वाली है। 22 मार्च को लीग का पहला मैच कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाना है।

लेकिन लीग  के शुरु होने से पहले ही रिपोर्ट आ रही है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का एक स्टार खिलाड़ी इस आईपीएल सीजन के बाद अपने आईपीएल करियर का अंत कर सकता है। जिस कारण उम्मीद जताई  जा रही है कि यह उस खिलाड़ी का आखिरी सीजन हो सकता है।

अंतिम IPL खेलेगा RCB का ये खिलाड़ी

Bhuvneshwar Kumar

आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मैच 2 स्टार टीमों केकेआर और आरसीबी (RCB) के बीच खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट आ रही है कि आरसीबी के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। 35 वर्षीय भुवनेश्वर अपनी बढ़ती उम्र के कारण यह फैसला ले सकते हैं।

साथ ही अगर वह इस साल प्रदर्शन करने में नाकाम होते हैं तो अगले साल किसी टीम का उन्हें खरीदना भी मुश्किल हो सकता है। हालांकि इस बात की बात की अभी तक कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं आई है। लेकिन कुछ गुप्त सूत्रों का कहना है कि भुवी का मैदान पर यह आखिरी साल हो सकता है।

अब टीम इंडिया में जगह मिलना मुश्किल

दरअसल बता दें भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे  हैं। अब उनका टीम इंडिया में एंट्री करना भी मुश्किल ही दिखाई दे रहा है। भुवनेश्वर आखिरी बार साल 2022 में टीम इंडिया के लिए खेलते दिखे थे। टीम में अब उनकी वापसी मुश्किल दिख रही है जिस कारण वह ऐसा कदम उठा सकते हैं। मैनेजमेंट टीम में अब युवा गेंदबाजों को मौका दे रही है।

 कुछा ऐसा है भुवी का क्रिकेट करियर

गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने इंटनेशनल क्रिकेट और आईपीएल दोनों में ही धमाल मचाया है। उन्होंने इंटनेशनल क्रिकेट में 2 सौ से ज्यादा मैच खेले हैं। टेस्ट फॉर्मेट में उन्होंने 21 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने  63 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे में भुवी ने 121 मैच में 141 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 87 टी20 मैच में 90 विकेट लिए हैं। आईपीएल की बात की जाए तो उन्होंने 176 मैच में 181 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: Royal Challengers Bangalore के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन आई सामने, Romario Shepherd को भी जगह

error: Content is protected !!