Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

काउंटी खेलने लायक भी नहीं बचा इस अमीर खिलाड़ी का करियर, ना प्लेइंग 11 में गंभीर मौका देते, ना स्क्वॉड से करते बाहर

This rich player's career is not even worth playing county, neither would Gautam Gambhir be given a chance in the playing 11, nor would he be dropped from the squad

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच बने हैं। तब से टीम में काफी पक्षपात देखने को मिल रहा है। गंभीर की कोचिंग में कई खिलाड़ी केवल स्क्वाड का हिस्सा ही बने रह जा रहे हैं। उन्हें पूरी-पूरी सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल रहा है।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे ही क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक लम्बे समय से इंडियन टेस्ट टीम का हिस्सा बना हुआ है। लेकिन डेब्यू नहीं कर पा रहा है।

इस क्रिकेटर को नहीं मिल पा रहा है डेब्यू का मौका

Abhimanyu Easwaran

दरअसल, हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि 29 साल के अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) हैं, जो कि डोमेस्टिक क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते दिखाई देते हैं। अभिमन्यु बीते 1-2 साल से लगातार भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनते आ रहे हैं। लेकिन अभी तक उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल सका है।

पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली का बहाना बना उन्हें मौका नहीं दिया जाता था। मैनेजमेंट का कहना रहता था कि वह एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं और हिटमैन व कोहली की वजह से उन्हें मौका नहीं मिल पाता। लेकिन अब दोनों बाहर जा चुके हैं। मगर तब भी ईश्वरन को मौका नहीं मिल रहा है।

स्क्वाड से भी नहीं किया जा रहा है बाहर

हेड कोच गौतम गंभीर अभिमन्यु ईश्वरन को न तो प्लेइंग इलेवन में मौका दे रहे हैं और न ही उन्हें स्क्वाड में से ड्रॉप कर रहे हैं। अगर उन्हें स्क्वाड से ड्रॉप किया जाए, तो वह काउंटी या अलग जगह भी क्रिकेट खेल सकते हैं। अगर गंभीर उन्हें ऐसे ही टीम में शामिल किए रहेंगे और एक भी मैच में मौका नहीं देंगे। तो वह कुछ समय बाद अपने सारे स्किल्स भूलते चले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: कोई सेना के अफसर का दामाद, तो कोई सुपरस्टार का….इन 3 क्रिकेटरों के ससुर का है बड़ा रूतबा

कुछ ऐसा है अभिमन्यु ईश्वरन का क्रिकेट करियर

29 वर्षीय अभिमन्यु ईश्वरन के क्रिकेट करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने ओवरऑल 12000 से अधिक रन बना रखे हैं। अभिमन्यु ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7841, लिस्ट ए क्रिकेट में 3857 और टी20 क्रिकेट में 976 रन बनाए हैं। बंगाल के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने वाले अभिमन्यु ने बंगाल, इंडिया ए और रेस्ट आफ इंडिया के लिए खेलते हुए 103 फर्स्ट क्लास मैचों की 177 पारियों में 48.70 की औसत और 54.12 की स्ट्राइक रेट से 7841 रन बनाए हैं। उन्होंने इस बीच 233 के बेस्ट स्कोर के साथ 27 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं।

लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 89 मैचों की 87 पारियों में 3857 रन बनाया है। इस दौरान उनका औसत 47.02 और स्ट्राइक रेट 82.69 का रहा है। उन्होंने इस दौरान 9 शतक को 23 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 149 रन का है। टी20 क्रिकेट में उन्होंने 34 मैचों की 33 पारियों में 976 रन बनाए हैं। उन्होंने 37.53 की औसत और 128.2 की स्ट्राइक रेट से यह कारनामा किया है। उन्होंने 107 के नाबाद बेस्ट स्कोर के साथ एक शतक और पांच अर्धशतक जड़े हैं।

इतनी है अभिमन्यु की नेटवर्थ

भारत के स्टार बल्लेबाजों में से एक अभिमन्यु ईश्वरन की नेटवर्थ इस समय करीब 15-20 करोड़ रुपये के आसपास है। लास्ट ईयर उनकी नेटवर्थ 7 से 15 के बीच थी। मगर धीरे-धीरे उनके नेटवर्थ में इजाफा हो रहा है। यह भी मालूम हो कि उनके पिता एक क्रिकेट अकादमी चलाते हैं और उनके पिता बंगाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के सबसे बड़े दुश्मन की चमकी किस्मत, मैनचेस्टर टेस्ट में करुण नायर को करेगा नंबर 3 पर रिप्लेस

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!