Indian Player: भारत-इंग्लैंड सीरीज का आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाते हुए सीरीज को अपने नाम कर लिया है।
साथ ही इस मैच में फैंस का इंतजार खत्म हुए और फैंस के फेवरेट रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कटक में शानदार शतकीय पारी खेली। इसी बीच एक खबर आ रही है कि इस सीरीज के बाद भारतीय टीम का एक सीनियर खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
अहमदाबाद ODI हो सकता है आखिरी मुकाबला
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) 19 नवंबर 2023 में खेले वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद अब जाकर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। शमी 3 मैचों की सीरीज के दोनों मैच में खेलते नजर आए।
खबर है कि इस सीरीज के बाद वह इंटनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। उन्होंने भारत को कई यादगार मुकाबले में जीत दिलाई हैं। हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन रिपोर्ट्स आ रही है।
IND vs ENG में Shami का प्रदर्शन
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की वापसी का फैंस बोर्ड दोनों बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब जब शमी की वापसी हुई है तो वह अपने पिछले अवतार में नजर नहीं आ रहे हैं।
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 2 विकेट निकाले। इससे पहले शमी इंग्लैंड टी20 सीरीज के 2 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए थे।
फिटनेस बना बड़ा कारण
दरअसल मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) 19 नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद शमी ने अब जाकर वापसी की थी। वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल होने के बाद अब वह पूरी तरह से फिट हैं।
लेकिन 34 साल के शमी की बढ़ती उम्र के साथ उनकी फिटनेस पर सवाल बना रहेगा। जिस कारण वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इंडियन फैंस के लिए बुरी खबर, तीसरे ODI के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता हैं ये भारतीय तेज गेंदबाज