भारतीय खिलाड़ी: खिलाड़ियों के लिए फिटनेस बहुत जरुरी रहती है जिसकी वजह से वो अपने खाने पर बहुत ध्यान देते है. वो कुछ भी ऐसा नहीं खाते है जिसकी वजह से उनकी फिटनेस ख़राब हो. लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे होते है जो अपनी डाइट को फॉलो नहीं करते है और वो कुछ भी फालतू की चीज नहीं खाते पीते है.
इसी कड़ी में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी भी शामिल है जो एक दिन में 1 किलो मटन तक खा जाते है. उन्हें अपनी डाइट में चिकन मछली इत्यादि जरुए चाहिए होती है.
चिकन खाने के शौकीन हैं भारतीय खिलाड़ी मोहममद शमी
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के वरिष्ठ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी है. शमी के दोस्त उमेश कुमार ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो एक दिन में एक किलो तक मटन खा जाते है और मटन न मिलने पर वो बहुत नाखुश हो जाते है.
मटन न मिलने पर शमी हो जाते हैं नाराज
उमेश ने शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर बताया था कि, “शमी सब कुछ सहन कर सकते है, लेकिन वो मटन के बिना नहीं रह सकते है. वह एक दिन तो मटन न खाना बर्दास्त कर सकते है लेकिन दूसरे दिन आप उन्हें मटन न मिलने पर आप उन्हें उत्तेजित देखेंगे और तीसरे दिन उनका दिमाग खराब हो जाता है.
अगर शमी रोजाना 1 किलो मटन नहीं खाते हैं, तो उनकी गेंदबाजी में असर देखने को मिलता है और उनकी गेंदबाजी की रफ़्तार 15 किमी प्रति घंटे तक कम हो जाएगी.”
वर्ल्ड कप के बाद से चोटिल चल रहे हैं शमी
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी पिछले वर्ल्ड कप के बाद से ही चोटिल चल रहे है. उन्होंने चोट के बावजूद पूरा वर्ल्ड कप खेला था. जिसके बाद से वो चोटिल चल रहे है और इस दौरान उन्होंने कई बड़े टूर्नामेंट आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप मिस किया है. हालाँकि उन्होंने लगभग एक साल के बाद फील्ड में वापसी की है और उन्होंने रणजी ट्रॉफी और सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया था.
जहाँ पर उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी भी की थी लेकिन अभी उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. उनके ऊपर बीसीसीआई के डॉक्टर्स और फिजियो नजर बनाये हुए है और अगर उनकी फिटनेस सही रहती है तो उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर के आखिरी दो टेस्ट मैचों में टीम में मौका दिया जा सकता है.