Team India: भारतीय क्रिकेट की यह सबसे बड़ी विडंबना रही है कि टीम के कई सीनियर खिलाड़ी संन्यास की उम्र के बाद भी संन्यास का ऐलान नहीं करते हैं और लगातार फ्लॉप होने के बाद भी टीम का हिस्सा बने रहते हैं। कुछ ऐसा ही हाल इस समय भी टीम इंडिया (Team India) में देखने को मिल रहा है, जब टीम का सबसे सीनियर खिलाड़ी लगातार फ्लॉप हो रहा है।
लेकिन फिर भी मैनेजमेन्ट उसे चाह कर भी बाहर का रास्ता नहीं दिया सकती है। आइए टीम इंडिया (Team India) के उस सीनियर खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जोकि अब टीम पर बोझ बन चुका है और उसकी वजह से युवाओं को मौका नहीं मिल रहा है।
ये खिलाड़ी बन गया है Team India पर बोझ
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं, जोकि काफी समय से फ्लॉप होते चले आ रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद कोई भी उन्हें चाहकर भी बाहर नहीं कर पा रहा है। मालूम हो कि हिटमैन बीते कई टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका दे दिया गया है। यही कारण है कि फैंस उनको लेकर काफी ज्यादा गुस्सा दिखाई दे रहे हैं।
हालिया टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
बता दें कि बीते टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया (Team India) की ओर से 6 मैचों में 19.33 की औसत और 106.42 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 116 रन बनाए थे। इसके अलावा 2021 टी20 वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से 5 मैचों में सिर्फ 174 रन निकले थे।
हालांकि सिर्फ इन्हीं दो में नहीं बल्कि लगभग हर दूसरे टी20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन खराब रहा है। ऐसे में फैंस का उनको लेकर गुस्सा दिखाना जायज भी है। लेकिन हालिया एकदिवसीय वर्ल्ड कप में उन्होंने जैसी बल्लेबाजी की है वह काबिले तारीफ है।
वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 में 11 मैचों में 597 रन बनाए थे। उन्होंने यह कारनामा 54.27 की औसत और 125.94 के स्ट्राइक रेट से किया था। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक के साथ 1 शतक भी जड़ा था। इस वर्ल्ड कप वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर थे। ऐसे में उम्मीद है कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फैंस को फिर से निराश नहीं करेंगे।