Team India

Team India: भारत को अब अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना है। बता दें टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश को काफी आसानी से ग्रुप स्टेज के मैच में हराया था। अब एक बार फिर से दोनों टीमें अगस्त में आमने-सामने आने वाली है। इस सीरीज के बाद भारत का एक स्टार खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। जोकि एशिया कप का भी इंतजार नहीं करेंगे। वह इससे पहले ही अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज के बाद संन्यास ले सकते हैं शमी

Mohammed Shami

भारतीय टीम (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दे सकते हैं।

हालांकि शमी इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि शमी इस सीरीज के बाद अपने इंटरनेशनल करियर पर विराम लगा सकते हैं। शमी उम्र के इस पड़ाव पर हैं कि वह किसी भी वक्त अपने करियर का अंत कर सकते हैं।

एशिया कप का नहीं होंगे हिस्सा

बता दें सितंबर में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 में मोहम्मद शमी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल शमी का अब टी20 टीम में वापसी करना मुश्किल है।

जिस कारण वह लंबे वक्त से टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे हालांकि उन्हें अभी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह मिली थी। इस कारण शमी टूर्नामेंट से पहले ही अपने संन्यास का ऐलान सकते हैं।

फिटनेस बन सकती है संन्यास का बड़ा कारण

34 साल के मोहम्मद शमी उम्र के उस पड़ाव पर हैं जहां से उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में आगे जाना संभाव नहीं है। साथ ही शमी के संन्यास का बड़ा कारण उनकी फिटनेस भी हो सकती है।

शमी के फिट होने के बाद भी उनकी फिटनेस सवाल के घेरे में है। बता दें साल 2023 में वर्ल्ड कप में चोटिल होने के बाद वह लगभग 13-14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर पैसों की हुई बारिश, जानें हर एक के खातें में कितने आए