कुलदीप-चहल से भी ज्यादा खतरनाक है ये स्पिनर, कोहली की कप्तानी में बर्बाद हुआ था करियर, लेकिन अब गंभीर करा रहे वापसी 1

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy): भारत में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिनके अंदर अद्भुत प्रतिभा होने के बाद भी उन्हें टीम में अधिक मौके नहीं मिलते हैं और इसी कड़ी में एक खिलाड़ी का नाम अब सामने आया है, जिसका करियर विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में बर्बाद हुआ था.

हालाँकि, अब जब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के नए हेड कोच बन गए हैं तो इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है और ये गेंदबाज स्टार स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को टक्कर दे सकता है.

Advertisment
Advertisment

Varun Chakaravarthy को नहीं मिले हैं अधिक मौके

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलने वाले स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने विराट की कप्तानी में अपना डेब्यू किया था और उन्हें खेलने के लिए अधिक मौके नहीं मिले. वरुण को कोहली ने बस गिने चुने मौके ही दिए और इसी वजह से वे लंबे समय के लिए टीम से बाहर हो गए.

वरुण को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भी मौका दिया गया था और उन्होंने विश्व कप भी खेला था लेकिन उसके बाद से ही वे टीम से बाहर हो गए क्योंकि वरुण वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. ऐसे में अब गंभीर उनकी वापसी कराने वाले हैं.

Varun Chakaravarthy की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी

कुलदीप-चहल से भी ज्यादा खतरनाक है ये स्पिनर, कोहली की कप्तानी में बर्बाद हुआ था करियर, लेकिन अब गंभीर करा रहे वापसी 2

अगर वरुण (Varun Chakaravarthy) की बात करें तो उन्होंने पिछले कुछ समय से अपने प्रदर्शन में सुधार किया है और इसी को देखते हुए उनकी वापसी भारतीय टीम में हो सकती है. दरअसल, गंभीर कोलकाता के मेंटोर थे और अब भारत का हेड कोच बनने के बाद वे इस खिलाड़ी की वापसी करा सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

फिलहाल भारतीय टीम को श्रीलंका के दौरे पर जाना है लेकिन इसके बाद बांग्लादेश टीम इंडिया का दौरा करेगी और वहां पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है और इस श्रृंखला में वरुण को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.

लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं Varun Chakaravarthy

अगर चक्रवर्ती की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 14 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए थे. इसी के साथ उन्होंने कोलकाता को चैंपियन बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी.

वरुण मौजूदा समय में फिलहाल तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं और वहां भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस खिलाड़ी ने अब तक इस लीग में 4 मैच खेले हैं और 4 विकेट अपने नाम किए हैं. ऐसे में उनकी वापसी अब टीम इंडिया में हो सकती है.

VIDEO: Prithvi Shaw ने Ranji में जड़ा 379 रन का तिहरा शतक, तोड़े Kohli-Rohit के सारे रिकॉर्ड, रचा नया इतिहास

यह भी पढ़ें: अंतिम मौके पर पलटी पूरी बाजी, मोर्ने मोर्केल नहीं बल्कि 827 विकेट लेना वाला गेंदबाज बना टीम इंडिया का बॉलिंग कोच