SRH : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का 41 वान मुकाबला हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था. ये मुकाबला हैदराबाद के ग्राउंड पर हुआ था, लेकिन इस मुकाबले में एक ऐसी घटना हुई जिसे देखने के बाद फैंस ने सीधा इस खिलाड़ी पर फैंसिंग का आरोप लगा दिया. फैंस ने सीधा कह दिया कि इस खिलाड़ी ने पैसे लिए हैं और ये मैच हर रहा है. तो क्या सच में हैदराबाद और मुंबई के बीच का मुकाबला फ़िक्स था? आइए आपको बताते हैं कि आखिर फैंस ऐसा क्यों कह रहे हैं?
फैंस लगा रहे फैंसिंग का आरोप
मुंबई और हैदराबाद के बीच मुकाबला हैदराबाद के घरेलू मैदान में हुआ. इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम को करारी शिकस्त हाथ लगी. वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम के साथ कुछ ऐसा हुआ कि फैंस अब फैंसिंग का आरोप लगा रहे है. दरअसल ईशान किशन कल जिस तरह से आउट होकर चले गए उनपर फैंस अब फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं. ईशान किशन आउट नहीं थे लेकिन फिर भी वो सीधा पवेलियन की ओर चल पड़े और मजबूरन अंपायर को उन्हें आउट करार देना पड़ा. वहीं इसके बाद ईशान की सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग हुई.
क्या बोले फैंस
फैंस ने इसे ईशान किशन का ड्रामा तक बता दिया. लोगों ने यहां तक कह दिया कि अगर मैं हैदराबाद के टीम का कोच होता तो ईशान किशन को बैन कर दिया होता. एक अन्य यूजर ने लिखा कि हंसना भी था क्या ईशान? ईशान अभी तक मुंबई के लिए खेल रहा है. वहीं यूजर्स ने ईशान पर खूब गुस्सा निकला. वहीं एक यूजर ने कहा कि मुंबई इंडियंस फिक्सर है. बता दें ईशान पहले मुंबई की टीम का हिस्सा थे. लेकिन इस सीजन वो हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं.
If I were SRH head coach, I’d internally suspend Ishan Kishan for a match. Not that it matters in the form he is in, but he has just completely let his team down. I’d be fuming in the dressing room.
— Vinayakk (@vinayakkm) April 23, 2025
Once A Fixer Always A FIXER
No Bat & No Gloves involved
Not Even Apeal From Mumbai Indians and ishan kishan walked Out
Look at Umpire 🤡
MATCH Fixed That’s my Tweet.#SRHvsMI Sunrisers Hyderabad pic.twitter.com/cWTB20nvkO— 𝑷𝒆𝒂𝒄𝒆𝒇𝒖𝒍 𝑻𝒉𝒐𝒖𝒈𝒉𝒕 (@Peaceful_Th) April 23, 2025
ये भी पढ़ें: Shami-Siraj तो बोले, लेकिन पहलगाम घटना पर चुप रह गया Team India का ये मुस्लिम क्रिकेटर, माना जाता हिन्दू विरोधी