पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की शुरुआत 11 अप्रैल से हो चुकी है और इस सत्र का पहला मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलन्दर के बीच रावलपिंडी के मैदान में खेला गया था। इस मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से एक ऐसा खिलाड़ी खेल रहा था जो आईपीएल में कभी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे।
लेकिन इस इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 की नीलामी में इस खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया। अब जब यह खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में हिस्सा ले रहा है तो यहाँ पर भी इसका फ्लॉप शो जारी है और कहा जा रहा है कि, अगर इस प्रकार का प्रदर्शन रहा तो फिर यहाँ से भी इसे बाहर कर दिया जाएगा।
PSL में भी फेल हुआ यह बल्लेबाज

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में पहला मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलन्दर के बीच रावलपिंडी के मैदान में खेला गया था। इस मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा अनुभवी कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल भी बने थे। लेकिन इस मैच में इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को मायूस किया है। मिचेल ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 14 गेदों में 2 चौकों की मदद से सिर्फ 13 रन बनाए और इनका विकेट इमाद वसीम ने लिया। इनकी खराब बल्लेबाजी की वजह से ही टीम को हार मिली है।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में खेले गए इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलन्दर के बीच मुकाबले की तो इस मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर कलन्दर की टीम ने मुकाबले में 19.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 139 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने 17.4 ओवरों में 2 विकेटों के नुकसान पर 143 रन बनाते हुए मैच को अपने नाम 8 विकेटों से कर लिया।
इस प्रकार का था IPL 2024 में मिचेल का प्रदर्शन
अगर बात करें पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में फ्लॉप होने वाले डेरिल मिचेल के आईपीएल 2024 में प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन ठीक-ठाक था। इन्होंने खेलते हुए 13 मैचों की 13 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 28.90 की औसत और 142.60 के स्ट्राइक रेट से 318 रन बनाए थे। इस दौरान इन्होंने 2 मर्तबा अर्धशतकीय पारी भी खेली थी।
इसे भी पढ़ें – IPL 2025 में LSG को तगड़ा झटका! स्टार प्लेयर ने बीच सीजन छोड़ा टीम का साथ