IPL 2025 का आग़ाज़ हो चुका है. अब तक इस सीरीज में कुल चार मुकाबले खेले गए, इन चारों मुकाबले में सबसे रोमांचक मुकाबला रहा मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच का मुकाबला. चेन्नई के लिए ये मुकाबला बहस खास रहा लेकिन मुंबई के लिए ये मुकाबला बिल्कुल ही अच्छा नहीं रहा. लेकिन इसी टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसका आईपीएल करियर कुछ खास नहीं चल रहा लेकिन फिर भी ये खिलाड़ी हर साल अपनी फ्रेंचाइजी से करोड़ों रुपए ऐंठ लेता है. आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
रोहित रहे हैं फ्लॉप
IPL के सबसे धमाकेदार मैच की अगर जब कभी भी बात होगी तो इस सूची में सबसे पहला नाम चेन्नई और मुंबई के बीच के मुकाबले का होगा. दोनों टीमें के बीच मुकाबला बेहद शानदार होता है. वहीं हाल ही में खेले गए दोनों टीमों के बीच मुकाबले में मुंबई इंडियन के कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. रोहित इस बड़े मुकाबले में खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि रोहित का बल्ला आईपीएल में नहीं चला हो पिछले कुछ सालों से ऐसा ही चल रहा है. लेकिन फिर भी रोहित मुंबई इंडियंस से करोड़ों ऐंठ ले रहे हैं.
रोहित के आंकड़ों में नहीं है दम
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को मुंबई ने इस साल भी रिटेन किया. मुंबई ने उन्हें 16.30 करोड़ रुपए दिए. लेकिन अब तक रोहित का परफॉमेंस कुछ खास दिखा नहीं है. वो फील्ड पर भी नजर नहीं आए थे और बल्लेबाजी में भी कुछ नहीं किया. वहीं अगर रोहित के पिछले सीजन की बात करे तब भी रोहित ने कुछ बड़ा कमाल कर के नहीं दिखाया था. पिछले सीजन रोहित ने 32.07 की एवरेज से रन बनाया था.
वहीं 2023 में रोहित का बल्ला और सुस्त था उन्होंने महज 20.75 की एवरेज से रन बनाया था. अगर 2016 को छोड़ दें तो कमावेश रोहित का औसत ऐसा ही रहा है. जो कि आईपीएल जैसे बड़े लीग में कुछ खास नहीं माना जाता है. हालांकि अब देखने होगा कि इस सीजन वो कैसा कमाल दिखा पाते है.
ये भी पढ़ें : वर्तमान टीम इंडिया का हिस्सा है ये खिलाड़ी, लेकिन IPL 2025 में हुआ अन्सोल्ड, किसी ने बैकअप में भी नहीं लिया