This star Indian cricketer does not earn even a quarter of the income of a poor board like Zimbabwe, somehow gets 7 crores

(भारतीय क्रिकेटर): हाल के समय में क्रिकेट का सीधा संपर्क बाजार से हो गया है. क्रिकेट बोर्ड्स और खिलाड़ी इस बात को ध्यान में रखकर फैसला लेते है कि उनकी मार्किट वैल्यू को कोई फर्क पड़ेगा या नहीं. क्योंकि उन्हीं की वजह से बोर्ड्स की कमाई होती है और साथ में प्लेयर्स की सैलरी भी वहीं से आती है. इसलिए इसको इतना ज्यादा महत्व दिया जाता है.

बीसीसीआई हैं सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड

ज़िम्बाब्वे जैसे गरीब बोर्ड का एक चौथाई कमाई भी नहीं कमाता ये स्टार भारतीय क्रिकेटर, जैसे-तैसे करके मिलते 7 करोड़ 1

बीसीसीआई सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड्स में आता है और भारतीय क्रिकेटर भी अच्छा खासा पैसा कमाते है. ज़िम्बाब्वे क्रिकेट का इतिहास काफी अच्छा रहा है और उनकी टीम भी एक समय पर बड़ी बड़ी टीमों को हराती थी जिसकी वजह से उन्हें अच्छा खासा फायदा भी होता था. लेकिन आज के समय में ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड की कुल कमाई अन्य बोर्ड्स के मुकाबले बहुत कम है लेकिन फिर भी उनकी कमाई इस भारतीय खिलाड़ी के मुकाबले कई गुना ज्यादा है.

रिंकू सिंह की नेटवर्थ बहुत कम

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय फिनिशर रिंकू सिंह है. रिंकू सिंह ने कुछ समय पहले ही अपना नाम बनाया है और अब वो धीरे धीरे उनकी आय में भी वृद्धि हो रही है. रिंकू सिंह को इस बार आईपीएल में केकेआर ने 13 करोड़ रुपयों में रिटेन किया है. हालाँकि इसके पहले उन्हें आईपीएल से सिर्फ 55 लाख रुपये मिलते थे.

ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड की तुलना में रिंकू की कमाई बहुत कम

रिंकू की कमाई का मुख्य जरिया बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से मिलने वाली सैलरी, आईपीएल सैलरी, और ब्रांड एंडोर्समेंट है. मीडिया ख़बरों की मानें, तो रिंकू सिंह की नेटवर्थ इस समय $0.85 मिलियन यानी लगभग 7-8 करोड़ रुपये है.

हालाँकि अब उनकी नेटवर्थ में बढ़ोतरी ही होनी है क्योंकि उनकी आईपीएल सैलरी भी बढ़ गयी है. अगर वो ऐसे ही खेलते रहे तो उन्हें ब्रांड एंडोर्समेंट और कई कंपनियों का ब्रांड अम्बेस्डर भी बनाया जा सकता है. वहीँ ज़िम्बाबवे क्रिकेट बोर्ड की कुल कमाई 38 मिलियन डॉलर यानी 317 करोड़ रुपये है. जो रिंकी सिंह की कमाई का लगभग 40 गुना है.

Also Read: अब रोहित शर्मा की खैर नहीं, विजय हज़ारे में गौती को मिला उनका तगड़ा रिप्लेसमेंट, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद कर सकता रिप्लेस