Kanpur Test: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच इस समय टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच कानपुर (Kanpur Test) में खेला जा रहा है। बारिश प्रभावित कानपुर टेस्ट (Kanpur Test) मैच में शुरुआती दिनों का खेल नहीं हो पाया था। हालांकि, भारतीय टीम ने कानपुर टेस्ट (Kanpur Test) चौथे दिन शानदार खेल दिखाते हुए पहले बांग्लादेश की टीम को ऑलआउट किया। इसके बाद ताबतोड़ बल्लेबाजी कर अपनी घोषित कर, बांग्लादेश के फिर से बल्लेबाजी के लिए बुला लिया। इस दौरान एक खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया।
Kanpur Test के दौरान Shakib Al Hasan ने किया संन्यास का ऐलान
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे कानपुर टेस्ट बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन संन्यास का आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है। कानपुर टेस्ट से पहले शाकिब अल हसन ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। शाकिब अल हसन ने भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दौरान संन्यास का ऐलान कर दिया था। यदि मुझे साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में खेलने का मौका नहीं मिलता है, तो यह टेस्ट सीरीज उनकीआखिरी टेस्ट सीरीज हो सकती है।
Shakib Al Hasan का करियर
शाकिब ने बांग्लादेश के लिए कुल 70 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 2.97 की इकॉनमी रेट और 32 से कम की औसत से 242 विकेट लिए हैं। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 70 मैचों की 128 पारियों में 38 से अधिक की औसत से 4600 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में शाकिब के नाम पाँच शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां हैं। वनडे में उन्होंने 247 मैचों में 7570 रन बनाए हैं और 317 विकेट लिए हैं। जबकि टी20आई में उनके नाम 129 मैचों में 149 विकेट और 2551 रन दर्ज है।
IND vs BAN के बीच खेली जाएगी टी20आई सीरीज
कानपुर टेस्ट मैच के समापन के बाद भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20आई सीरीज खेली जाएगी। टी20आई सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। इस सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी। दूसरा मैच 9 और तीसरा मैच 12 अक्टूबर खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत के तेज गेंदबाज मयंक यादव को पदर्फम करने का मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: तलाक के बाद हार्दिक की पत्नी नताशा ने छोड़ी शर्म, कपड़े उतार इस शख्स के साथ नहाती नजर आई, VIDEO वायरल