Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

RCB के इस तूफानी बल्लेबाज ने रचा इतिहास 1 बॉल पर 8-10 नहीं बना डाले पूरे 22 रन, टूट गए सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड

This stormy batsman of RCB created history, did not score 8-10 runs on 1 ball, completed 22 runs, all world records were broken

RCB: पाठकों क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसे वाकये देखने को मिलते हैं जो इतिहास में दर्ज हो जाते हैं। और ऐसा ही एक बार फिर कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 में भी देखने को मिला है। दरअसल, जब वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर और RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) ने वो कारनामा कर दिखाया, जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी। बता दें शेफर्ड ने एक ही लीगल डिलीवरी पर पुरे 22 रन बटोरकर वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया।

शेफर्ड ने कैसे बनाए 1 गेंद पर 22 रन?

RCB के इस तूफानी बल्लेबाज ने रचा इतिहास 1 बॉल पर 8-10 नहीं बना डाले पूरे 22 रन, टूट गए सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड 1आपको बता दें गुयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट लूसिया किंग्स के बीच मुकाबले में RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड ने यह करिश्मा किया। दरअसल, गेंदबाजी कर रहे थे तेज़ गेंदबाज ओशेन थॉमस। वह अपनी लाइन और लेंथ पर काबू नहीं रख पा रहे थे और बार-बार नो बॉल व वाइड फेंक रहे थे।

लिहाज़ा, इसी ओवर में जब उन्होंने एक वैध गेंद डाली तो RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड ने उस पर लगातार तीन छक्के ठोक दिए। यानी एक गेंद पर ही तीन छक्के + नो बॉल + वाइड का फायदा उठाकर शेफर्ड ने पूरे 22 रन बना डाले। यह रिकॉर्ड आज तक किसी बल्लेबाज ने हासिल नहीं किया था।

Also Read – एशिया कप के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी से होगी छुट्टी, फिर ये दिग्गज संभालेगा टी20 की कुर्सी

तूफानी अर्धशतक से लेकर मैच बदलने तक

तो वहीं RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और शुरू से ही आक्रामक तेवर दिखाए। उन्होंने सिर्फ 34 गेंदों में नाबाद 73 रन ठोके, जिसमें 7 छक्के और 5 चौके शामिल रहे। हालांकि उनकी पारी की सबसे बड़ी खासियत वही ओवर रहा जिसमें उन्होंने इतिहास रच डाला। साथ ही इफ्तिखार अहमद के साथ उनकी साझेदारी ने वॉरियर्स को बड़े स्कोर तक पहुंचाया और टीम ने 202/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया।

RCB के भरोसेमंद खिलाड़ी

RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड की इस पारी ने उन्हें फिर सुर्खियों में ला दिया है। याद दिला दें वैसे भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का अहम हिस्सा रहे। मेगा ऑक्शन में RCB ने उन्हें 1.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। रिकॉर्ड के हिसाब से इस सीजन में शेफर्ड ने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया।

उन्होंने 70 रन बनाए, एक अर्धशतक जड़ा और साथ ही 6 विकेट भी अपने नाम किए। दरअसल, RCB की चैंपियन टीम में वे एक फिनिशर के तौर पर पहचाने गए। तो वहीं CPL में उनकी तूफानी पारी ने यह साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में वे टीम इंडिया के खिलाफ भी किसी मैच का रुख पलट सकते हैं।

क्यों खास है यह रिकॉर्ड?

ऐसा इसलिए क्यूंकि क्रिकेट में एक गेंद पर 6 रन (छक्का) या अधिकतम 7 रन (ओवरथ्रो) आमतौर पर देखा गया है। लेकिन एक लीगल डिलीवरी पर लगातार नो बॉल और वाइड जैसी गलतियों के कारण किसी बल्लेबाज का 22 रन बटोरना अविश्वसनीय है।

लेकिन, यह कारनामा आज तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय या फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में देखने को नहीं मिला था। यानी RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड ने न केवल CPL बल्कि क्रिकेट की पूरी दुनिया में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे तोड़ना लगभग नामुमकिन होगा।

Also Read – Rohit Sharma की आखिरी सीरीज, तो नए उपकप्तान को मौका, Australia ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय Team India तैयार

FAQs

रोमारियो शेफर्ड ने एक गेंद पर 22 रन कैसे बनाए?
उन्होंने ओशेन थॉमस की एक लीगल डिलीवरी पर लगातार तीन छक्के जड़े, साथ ही उस ओवर में हुई नो बॉल और वाइड से फायदा उठाकर कुल 22 रन बना लिए।

रोमारियो शेफर्ड किस IPL टीम का हिस्सा हैं?
वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाड़ी हैं और IPL 2025 में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!