ऋषभ पंत (Rishabh Pant): भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बहुत ही काम समय में काफी प्रसिद्धि हासिल कर ली है. इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में अपना बहुत बड़ा नाम बनाया है लेकिन वनडे और टी-20 क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है.
पंत के इस खराब रिकॉर्ड की वजह से ही उन्हें आने वाले समय में इन दोनों ही फॉर्मेट में मौका मिलना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा। इसी बीच अब एक ऐसा खिलाड़ी आया है, जो सीमित ओवर प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और पंत की टी-20 और वनडे क्रिकेट से छुट्टी हो सकती है.
टी-20 और वनडे में ख़राब रहा है Rishabh Pant का प्रदर्शन
पंत ने टेस्ट क्रिकेट में भले ही अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया है लेकिन वे सीमित ओवर फॉर्मेट में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. ऐसे में अगर अब भी उनका करियर ऐसा ही चलता रहा तो उन्हें इसमें जगह मिलनी बहुत ही मुश्किल हो जायेगी।
पंत के अगर टी-20 करियर में नजर डालें तो उन्होंने अब तक कुल 74 मुकाबले खेले हैं, जिसमें स्टार खिलाड़ी ने 22.71 की औसत और 126.7 की स्ट्राइक रेट से मात्र 1158 रन बनाये हैं और इस दौरान उन्होंने केवल 3 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा अगर वनडे करियर में उनके नजर डालें तो 30 मैचों में 34.6 की औसत से 865 राण बनाये हैं और इस दौरान उन्होंने एक शतक के साथ 5 अर्धशतक लगाए हैं.
Sanju Samson बन सकते हैं ऋषभ के लिए ख़तरा
बता दें कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ऋषभ के लिए खतरा पैदा हो सकते हैं. संजू ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया की तरफ से लगातार खेलने का मौका नहीं मिलता है.
हालाँकि, संजू को अब जितने भी मौके मिल रहे हैं वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और ऋषभ पंत की वे वनडे और टी-20 टीम से छुट्टी कर सकते हैं. संजू को पिछले कुछ समय से जब भी मौका मिला है, उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वे पंत इन दोनों फॉर्मेट से छुट्टी कर सकते हैं.
Sanju Samson का वनडे और टी-20 में रिकॉर्ड
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक अपने करियर में कुल 16 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 56.67 की बेहतरीन औसत के साथ 510 रन बनाये हैं और इस दौरान उनके बल्ले से एक श्स्तक और तीन अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा टी-20 क्रिकेट में भी पिछले कुछ समय से उनके प्रदर्शन में सुधार हुआ है और हाल ही में समाप्त हुई जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के अंतिम मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाया था.
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल की परछाई में खत्म हो रहा इस तूफानी बल्लेबाज का करियर, भुगत रहा गिल युग में पैदा होने की सजा