Posted inक्रिकेट न्यूज़

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 8 साल बाद वापसी करेगा ये धाकड़ बल्लेबाज, विराट को आज तक समझता अपना दुश्मन

Virat

चैंपियंस ट्रॉफी में धाकड़ प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया को अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड से खेलना है. टीम को इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज का मुकाबला खेलना है. इस मुकाबले के लिए चयनकर्ताओं ने लगभग टीम को तय कर लिया है. वहीं इस दौरे पर एक ऐसा खिलाड़ी खेलने वाला है जो 8 सालों बाद बल्ले को हाथ लगाएगा. हालांकि इस खिलाड़ी ने कभी भी विराट को अपना दुश्मन नहीं समझा. इस खिलाड़ी के नाम कई रिकॉर्ड भी शामिल हैं. आइए जानते हैं कि आखिर कौन खिलाड़ी करने जा रहा है 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी.

करुण नायर 8 साल बाद खेलेंगे मुकाबला

Virat

टीम इंडिया इंग्लैंड से मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. हालांकि इंग्लैंड की पिच पर बल्लेबाजी करना टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है. यही वजह है कि टीम इंडिया इस दौरे पर अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल करना चाहती है? इस टीम में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल होने वाला है जिसने टीम के लिए 8 साल पहले अपना योगदान दिया था. हम बात कर रहे हैं करुण नायर की. करुण नायर ने आखिरी बार साल 2017 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट मुकाबला खेला था तब से लेकर अब तक ये खिलाड़ी बस इंतेज़ार हो करता था है.

कैसे हैं करुण के आंकड़े

करुण ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में भी करुण कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. पहले इनिंग में बल्लेबाजी आई तो करुण ने महज़ 16 गेंदों का ही सामना किया था. उनके बल्ले से महज़ 5 रन ही आए थे. करुण के आंकड़ों को देखें तो करुण ने टीम इंडिया के लिए महज़ 6 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनका बैटिंग एवरेज 62.33 का रहा है.

करुण ने इस दौरान 73.92 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 374 रन दागे हैं. इस दौरान करुण के नाम एक शतक और एक दोहरा शतक शामिल है. हालांकि अभी करुण को लेकर स्थिति साफ नहीं है वो टीम में रहेंगे या नहीं इसकी अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की इंटरनेशनल टीम में नहीं मिल रहा था मौका, तो इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड में खेलने का किया फैसला

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!