IPL 2025 के शुरु होने में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं और सभी टीमें अपनी तैयारियों को पुख्ता करने की कोशिश कर रही हैं। इसके साथ ही टीमें अपनी बेहतरीन प्लेइंग 11 को बनाने की कोशिश कर रही हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो IPL 2025 में गेंदबाजों की भूमिका सबसे अहम होने वाली है और जिस भी टीम के पास बेहतरीन तेज गेंदबाज होंगे वो टीम खिताब को अपने नाम करेगी। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार किस टीम के पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मौजूद हैं और इस टीम के सभी गेंदबाज अपनीं गेंदबाजी से अकेले ही टीम को खिताब जिता सकते हैं।
IPL 2025 में इस टीम के पास मौजूद हैं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

IPL 2025 की नीलामी के बाद से ही यह खबर चल रही थी कि, सबसे सफलतम टीम मुंबई इंडियंस के पास टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मौजूद हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, मुंबई इंडियंस के बारे में एक्सपर्ट्स यह कह रहे हैं कि, न सिर्फ इनके पास बेहतरीन तेज गेंदबाज बल्कि स्पिनर्स के भी अच्छे विकल्प हैं और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, ये टीम इस टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर सकती है।
IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस में मौजूद हैं बेहतरीन तेज गेंदबाज
IPL 2025 की नीलामी में मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट के द्वारा बेहतरीन तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को शामिल किया और इसके साथ ही इन्होंने बेहतरीन स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर को भी स्क्वाड का हिस्सा बनाया। ये दोनों ही गेंदबाज पावरप्ले में मैच के नतीजे को प्रभावित कर सकते हैं। इसके साथ ही इस टीम के पास जसप्रीत बुमराह के रूप में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मौजूद है और ये अपनी गेंदबाजी से अकेले ही मैच को पलट सकते हैं। इस टीम के पास हार्दिक पंड्या, कॉर्बिन बॉश, रीस टॉप्ले, अर्जुन तेंदुलकर, राज अंगद बावा जैसे बेहतरीन फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर भी मौजूद हैं।
स्पिनर्स के रूप में भी हैं बेहतरीन विकल्प
IPL 2025 की नीलामी में मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट के द्वारा मिचेल सेंटनर को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है और ये अपनी सटीक लाइन लेंथ के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही इस टीम के पास मुजीब उर रहमान, कर्ण शर्मा जैसे बेहतरीन स्पिनर्स हैं। ये सभी गेंदबाज टी20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं और इसी वजह से सभी समर्थक इन खिलाड़ियों को अपनी फेवरेट टीम में देखकर बेहद ही खुश हो रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,4,4,4,4…. रणजी में रोहित शर्मा ने मचाई अफरातफरी, 42 बॉल पर गेंदबाजों का काम-तमाम, खेली 309 रन की पारी