Team India: इंडियन क्रिकेट टीम में लास्ट कुछ समय से कई ऐसे खिलाड़ियों को भी लगातार मौका मिल रहा है, जो खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। अपने आज के इस आर्टिकल के जरिए हम इस ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बीसीसीआई (BCCI) लगातार टीम में मौका दे रही है, चाहे उसका प्रदर्शन सही हो या नहीं।
इस खिलाड़ी को लगातार मिल रहा है Team India में मौका
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) हैं। मालूम हो कि कृष्णा का लास्ट कुछ समय से प्रदर्शन उस तरह का नहीं है, जिस तरह की उनसे उम्मीद की जाती है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगातार मौका मिल रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड सीरीज में भी हुए फ्लॉप
ज्ञात हो कि प्रसिद्ध कृष्णा को बीते साल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के साथ हुई टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल किया गया था। वहां पर उन्हें भारत के लिए एक मुकाबले में खेलने का मौका भी मिला। लेकिन उस दौरान उनकी बोलिंग काफी ज्यादा खराब रही। मगर तब भी उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चुना गया।
प्रसिद्ध कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में कुल 6 विकेट चटकाए थे। लेकिन इस दौरान उनकी इकोनॉमी 5 से भी ऊपर की रही थी, जो भारत के हार का कारण बनी। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें दो टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने कुल 6 विकेट चटकाए और इस बीच भी उनकी इकोनॉमी लगातार 5-6 से ऊपर की रही।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W….’ 5 गेंदों में 5 विकेट! फिर पूरी टीम 3 रन पर ढेर, इंग्लैंड की इस हार पर पूरी दुनिया हंसी
आगे भी मिल सकता है मौका
प्रसिद्ध कृष्णा ने भले ही रीसेंट समय में काफी खराब प्रदर्शन किया हो। लेकिन इसके बावजूद उन्हें आने वाले समय में टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका मिल सकता है, क्योंकि अभी भारत में तेज गेंदबाजों की काफी कमी है। ऐसे में अगर वह 1 से 2 मैचों में और अच्छा प्रदर्शन कर देंगे। तो बीसीसीआई बिना किसी देरी उन्हें स्क्वाड में शामिल कर लेगी।
कुछ ऐसा है प्रसिद्ध कृष्णा का ओवरऑल इंटरनेशनल करियर
29 साल के प्रसिद्ध कृष्ण ने अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए कुल 27 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 31 पारियों में उन्होंने 51 बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया है। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 42 रन देखकर 4 विकेट है। उन्होंने टेस्ट में 14, वनडे में 29 और टी20 में 8 बार बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया है।
हालांकि ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 94, लिस्ट ए में 120 और टी20 में 106 विकेट चटकाए हैं। 29 वर्षीय प्रसिद्ध कृष्णा ने फर्स्ट क्लास विकेट में 94 विकेट लेने का कारनामा 26 मैचों की 47 पारियों में किया है। वहीं लिस्ट में उन्होंने यह कारनामा 70 मैचों की 70 पारियों में किया है। टी20 में उन्होंने 97 मैचों की 97 पारियों में 106 विकेट चटकाए हैं।