टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है। इस सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा 18 सदस्यीय स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा युवा और सीनियर खिलाड़ियों के मिश्रित जत्थे को इस स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है।
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चुने गए खिलाड़ियों में से टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी के लिए यह सीरीज आखिरी साबित हो सकती है। इसके बाद ये खिलाड़ी तुरंत ही अपने संन्यास का ऐलान कर सकती है।
Team India का यह खिलाड़ी करेगा संन्यास का ऐलान
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया गया है और इस टीम में मैनेजमेंट के द्वारा रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया गया है। कहा जा रहा है कि, रविचंद्रन अश्विन के लिए यह सीरीज आखिरी सीरीज साबित हो सकती है। अश्विन अब 38 साल के हो चुके हैं और इनकी फिटनेस भी दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा अब दूसरे खिलाड़ी को मौका देने की कोशिश की जा सकती है।
ये खिलाड़ी कर सकता है रविचंद्रन अश्विन को रिप्लेस
टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा अब रविचंद्रन अश्विन को मैनेजमेंट के द्वारा टेस्ट क्रिकेट में लगातार मौके दिए जाते हैं। मगर अब कहा जाता है कि, ये जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इसके बाद मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है। वाशिंगटन सुंदर शानदार ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी का भी विकल्प मैनेजमेंट को देते हैं।
इस प्रकार का रहा है अश्विन का करियर
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के दाएं हाथ के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 105 टेस्ट मैचों की 199 पारियों में 23.95 की औसत से 536 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने टीम इंडिया के लिए 149 पारियों में 3474 रन बनाए हैं और इस दौरान इन्होंने 6 शतकीय और 14 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – अफगानिस्तान को कमजोर समझने की भूल कर रहा BCCI, टी20 सीरीज के लिए कमजोर 15 खिलाड़ियों का ऐलान! शुभमन गिल कप्तान