SA vs IND: 8 नवंबर से टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के दरमियान टी20 सीरीज की शुरुआत हो जाएगी और इसके लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा सूर्यकुमार यादव की कप्तानी मे टीम का ऐलान कर दिया गया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने उड़ान भर ली है और पहले मुकाबले से पहले सभी खिलाड़ी लगातार अभ्यास भी कर रहे हैं। लेकिन SA vs IND सीरीज के पहले मुकाबले के पहले एक बड़ी खबर आई है और इसके अनुसार, टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने संन्यास के बारे में विचार कर लिया है।
SA vs IND सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान करेगा ये खिलाड़ी
SA vs IND सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा कई ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है जो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। अब खबरें आई हैं कि, SA vs IND में टीम इंडिया के लिए चुना गया एक खिलाड़ी जल्द से जल्द संन्यास का ऐलान कर सकता है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया में करीब 3 साल के लंबे अंतराल के बाद जगह बनाने वाले खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती हैं। इस खबर को सुनने के बाद वरुण चक्रवर्ती के सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
इस वजह से संन्यास का ऐलान करेंगे वरुण चक्रवर्ती
SA vs IND सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस बने वरुण चक्रवर्ती के बारे में यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, ये अब संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि, अगर SA vs IND सीरीज में टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती बेहतरीन खेल दिखाने में असफल होते हैं तो फिर ये अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
इस प्रकार का है करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 9 मैचों की 9 पारियों में 29.28 की बेहतरीन औसत और 5.94 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट अपने नाम किए हैं। ओवरऑल इन्होंने टी20 में 90 मैचों में 103 विकेट लिए हैं।