टीम इंडिया (Team India) का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों से लगातार गिर रहा है और इसी वजह से अब भारतीय टीम को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम के कई खिलाड़ी पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने में फेल हो रहे हैं।
किसी समय एक बल्लेबाज टीम इंडिया (Team India) का सबसे प्रमुख हथियार था और ये खिलाड़ी अकेले ही अपनी बल्लेबाजी से मैच के नतीजे को बदल देता था। मगर अब इस खिलाड़ी की जगह के ऊपर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं और कुछ लोगों का मानना है कि, इस खिलाड़ी को रणजी क्रिकेट में भी मौका नहीं देना चाहिए।
बुरी तरह से फ्लॉप हुआ Team India का यह खिलाड़ी
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा को लगातार ट्रोल किया जा रहा है और पिछले कुछ समय से ये भारतीय टीम के लिए प्रदर्शन करने में असमर्थ हैं। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेले गए पिछले 8 टेस्ट मैचों में महज 164 रन बनाए हैं और इसी वजह से अब इन्हें भारतीय टीम से बाहर करने की मांग उठाई जा रही है। कहा जा रहा है कि, अगर ये भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हो जाएं तो फिर टीम का प्रदर्शन सुधर सकता है।
रणजी खेलना भी लग रहा है मुश्किल
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में कहा जा रहा है कि, इन्होंने जिस हिसाब से पिछले कुछ समय से खेल दिखाया है उसे देखकर ये लग रहा है कि, इन्हें रणजी टीम में भी जगह नहीं मिलना चाहिए। रोहित का ताल्लुक मुंबई रणजी टीम से है और रणजी क्रिकेट में मुंबई का एक स्वर्णिम इतिहास रहा है और इनकी टीम में कई खतरनाक खिलाड़ी हैं ऐसे में रोहित को रणजी टीम में भी जगह नहीं मिलना चाहिए।
इस प्रकार का है करियर
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी रोहित शर्मा के प्रथम श्रेणी करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 128 मैचों की 207 पारियों में 49.39 की औसत से 9287 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 29 शतकीय और 38 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – जिस खिलाड़ी पर मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में लुटाए 30 लाख रूपये, अब उसी ने की छक्कों की बारिश, महज इतने गेंदों में जड़े 90 रन