Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL की सबसे बदनसीब है ये टीम, लीग मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर प्लेऑफ़ में जाती, फिर हमेशा की तरह हार जाती

This team is the most unlucky in IPL, it performs well in league matches and reaches playoffs, then loses as usual

IPL: आईपीएल 2025 (IPL) अब अपने आखिरी चरण की तरफ अग्रसर हो रहा है. कई टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी है तो वही कई टीमें अभी भी जी जान लगाने में लगी हुई है ताकि वो प्लेऑफ में जगह बना सकें. आईपीएल की सबसे सफल टीम सीएसके इस बार प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी है जो कि सबसे कंसिस्टेंट टीम थी लेकिन इस टीम ने पिछल कुछ सालों में सीएसके की तरह निरंतरता दिखाई है, लेकिन वो सिर्फ प्लेऑफ तक ही सीमित रह गयी है और ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पा रही है।

आरसीबी की टीम लगातार कर रही है प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई

IPL की सबसे बदनसीब है ये टीम, लीग मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर प्लेऑफ़ में जाती, फिर हमेशा की तरह हार जाती 1

दरअसल ये टीम कोई और नहीं बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है. बैंगलोर की टीम पिछले 5 सीजन में से 4 बार प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल हुई है और एक बार प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गयी थी. इस बार भी आरसीबी की टीम 10 मैचों के बाद नंबर 3 पर बनी हुई है. इस बार भी आरसीबी के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के चांस बहुत अधिक है। हालाँकि वो प्लेऑफ में तो पहुँच जाते है लेकिन ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हो पाते है.

IPL की सबसे निरंतर टीमों में से हैं आरसीबी

आईपीएल की शुरूआत से ही आरसीबी की टीम सबसे कंसिस्टेंट टीम में से एक थी लेकिन किसी भी टीम की लेगसी डिफाइन करने का सबसे अच्छा तरीका उनकी ट्रॉफी होती है. आरसीबी की टीम ने अभी तक आईपीएल में 17 सीजन खेले है जिसमें से वो 10 बार प्लेऑफ में पहुँचने में कामयाब हुई है और वो 3 बार फाइनल भी खेली है लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पायी है.

आरसीबी की टीम आखिरी बार साल 2016 में फाइनल में पहुंची थी, जहा उन्हें हैदराबाद के हाथों 8 रन से हार का सामना करना पड़ा था और ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया था.

प्लेऑफ में फूल जाते हैं आरसीबी के हाथ पाँव

इस बार भी आरसीबी की टीम काफी अच्छी नजर आ रही है लेकिन उनकी मुख्य समस्या प्लेऑफ में बड़े मैचों में होती है. क्योंकि टीम अभी तक बड़े मैचों में ज्यादातर हार का मुंह देख चुकी है जिसके कारण उनका प्लेऑफ के मैचों में हाथ पाँव फूलने लगते है और वो काफी छोटी छोटी गलतियों की वजह से मैच हारकर ट्रॉफी की रेस से बाहर हो जाते है.

Also Read: GT vs SRH LIVE BLOG, IPL 2025 51st MATCH: गुजरात ने हैदराबाद को 38 रनों से हराया, गिल-बटलर की तूफानी पारी से मिली जीत

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!