RCB: आरसीबी (RCB) की टीम आईपीएल में सबसे पॉपुलर फ्रैंचाइज़ी में से एक है. हालाँकि उन्होंने अभी तक एक भी आईपीएल टाइटल नहीं जीता है और न ही उनकी टीम के पास कोई अच्छा रिकॉर्ड है जिससे उनको गर्व महसूस हो सकें, लेकिन उन सबके बावजूद आरसीबी की टीम के फैंस की तादाद बहुत है. उनकी टीम हमेशा अपने फैंस को निराश करती है लेकिन वो कभी भी उम्मीद नहीं छोड़ते है और हर बार इसी उम्मीद से आते है कि इस बार तो ट्रॉफी जीत जायेंगे लेकिन उनकी टीम कभी ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं होती है.
हालाँकि आरसीबी के पास अच्छे रिकॉर्ड हो या न हो लेकिन उनके नाम आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर में ऑलआउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड जरूर दर्ज है. आरसीबी की टीम साल 2017 में केकेआर के खिलाफ 49 रनों पर ऑलआउट हो गयी थी, लेकिन अब जाकर आरसीबी के फैंस खुश होंगे कि कोई टीम उनसे भी कम स्कोर पर ऑलआउट हो गयी है.
हैमंड की घातक गेंदबाजी के आगे 6 रनों पर सिमटी द बीएस
दरअसल ये टीम कोई द बीएस है. इंग्लैंड के खिलाफ द बीएस की टीम मात्र 6 रनों पर ही सिमट गयी. इंग्लैंड की टीम ने घरेलू मैच में द बीएस की टीम को इतने कम स्कोर पर ऑलआउट करने का कारनामा किया था. इंग्लैंड की तरफ से जॉन हैमंड ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए थे जिसके चलते द बीएस की टीम महज 6 रनों पर ही सिमट गयी थी.
द बीएस ने ली पहली पारी में बढ़त
आपको बता दें, कि ये मैच इंग्लैंड के घरेलू सीजन में इंग्लैंड और द बीएस के बीच खेला गया था. जिसमें द बीएस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लार्ड फ्रेडरिक के 41 रनों की बदौलत 137 रनों पर सिमट गयी थी. विलियम लैबर्ट ने 3 तो वहीँ जॉन हैमंड ने 2 विकेट लिए थे. इंग्लैंड की टीम भी कुछ खास नहीं कर सकी और मत 100 रनों पर सिमट गयी.
इंग्लैंड ने दर्ज की आसान जीत
इंग्लैंड की तरफ से थॉमस स्मिथ ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाये थे इसी के चलते द बीएस की टीम ने 37 रनों की बढ़त बनायीं थी. हालाँकि दूसरी पारी में हैमंड की गेंदबाजी के चलते द बीएस की टीम 6 रन पर सिमट गयी और इंग्लैंड की टीम को 44 रनों का लक्ष्य मिला था जो कि उन्होंने 4 विकेट खोकर आसानी से चेस कर लिया.
Also Read: बाबर-रिजवान नहीं ये 2 खिलाड़ी हैं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पाकिस्तान के बाहर होने के पूरे जिम्मेदार