ODI: आज के समय में क्रिकेट बहुत फास्ट हो गया है। आज खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों को ही टी20 फॉर्मेट खेलना और देखना पसंद है। क्योंकि यह फॉर्मेट छोटा और रोमांच से भरा होता है।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मैच के बारे में बात करने वाले हैं जिसमें एक टीम ने फिल्ड पर ऐसा कारनामा किया जोकि हैरान कर देने वाला था। इस ODI मैच में टीम ने 50 ओवर के इस मैच में 18 ओवर में महज 13 रन ही बनाए।
बरमूडा महिला टीम ने ODI मैच में 18 ओवर में बनाए मात्र 13 रन
यूं क्रिकेट के मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनते रहते हैं लेकिन यह एक शर्मनाक रिकॉर्ड है। दरअसल साल 2008 में बरमूडा और साउथ अफ्रीका की टीम आपस में ODI मैच के लिए भिड़ी थी। जिसमें बरमूडा की टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। टीम 18 ओवर में केवल 13 रन रही बना सकी। उसमें भी दिलचस्प बात यह है कि टीम ने बल्ले से केवल 3 ही रन बनाए बाकि के 10 रन साउथ अफ्रीका की टीम ने एक्स्ट्रा दिए।
अफ्रीकी टीम ने मिनटों में किया मुकाबला अपने नाम
दरअसल साल 2008 में बरमूडा और साउथ अफ्रीका के बीच में एक वनडे मैच खेला गया। इस मैच में अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। बल्लेबाजी करने उतरी टीम अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और मिनटों में ही टीम 13 रन को मामूली से स्कोर पर ढ़ेर हो गई।
मैदान पर उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने यह टारगेट केवल कुछ ही मिनट में चेज कर लिया और10 विकेट से अपने नाम किया। इसमें अफ्रीका टीम ने बल्ले से केवल 5 रन बनाए बाकि के रन बरमूडा टीम ने एक्स्ट्रा के तौर पर दिए।
शून्य पर आउट हुए 7 बल्लेबाज
बता दें बरमूडा के 7 बल्लेबाज इस मैच में शून्य के स्कोर पर ही आउट हुए थे। केवल 3 बल्लेबाजों का मैच में खाता खुला था। जिन्होंने मैच में केवल 1-1 रनों का योगदान दिया। बता दें मैच में अफ्रीका की गेंदबाज सुनेट लॉबसर ने बेहद शानदार गेंदबाजी की थी उन्होंने 4 ओवर विपक्षी टीम के 6 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी का किया ऐलान, भारत ले जायेगी 20 करोड़ रूपये तो पाकिस्तान के हाथ सिर्फ इतने