team: इंडिया का त्यौहार उर्फ़ “आईपीएल” को शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही घंटो का समय रह गया है. सभी टीमें अपनी तरफ से पूरी तैयारी करने में लगी हुई है, ताकि ट्रॉफी जीत सकें। हालाँकि आईपीएल का टूर्नामेंट ज्यादातर ऑक्शन टेबल पर जीता या हारा जाता है. जो टीम ऑक्शन में जितना अच्छा प्रदर्शन करती है उसके आईपीएल जीतने के चांस उतने ही ज्यादा बढ़ जाते है. ये टीम इस बार आईपीएल ऑक्शन में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी है जिसके चलते ये टीम इस बार नंबर 10 पर फिनिश कर सकती है.
प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकती हैं सीएसके
दरअसल ये टीम कोई और नहीं बल्कि आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स है. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है. वो 5 बार ख़िताब अपने नाम कर चुकी है लेकिन पिछले साल चेन्नई की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी थी. इस बार भी चेन्नई की टीम ऑक्शन में ज्यादा अच्छे खिलाड़ियों को नहीं खरीद पायी है इस वजह से उनके इस बार भी प्लेऑफ में पहुँचने के चांस न के बराबर है.
ज्यादा अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा पड़ सकता हैं भारी
चेन्नई की टीम की स्ट्रेटेजी रहती है कि वो ख़त्म हो चुके खिलाड़ियों से भी बेस्ट निकाल लेती है लेकिन पिछले साल इसी रणनीति के चलते वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी थी और इस बार भी उन्होंने ऐसे ही खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है, जो उनके लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है. चेन्नई की टीम ने इस बार राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ियों को खरीदा है जो कि घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे.
सीएसके की टीम में नहीं हैं जान
यही नहीं इसके साथ चेन्नई की बल्लेबाजी काफी ख़राब लग रही है. इम्पैक्ट प्लेयर रूल के आने से सभी टीमें अब हर मैच में 220 प्लस का स्कोर खड़ा करने के लिए देख रही है लेकिन चेन्नई की टीम के पास वो फायर पावर नहीं है जो कि हर मैच में इतना बड़ा स्कोर बना सकें या फिर चेस कर सकें. यही नहीं उनके पास ऐसे गेंदबाज नहीं है जो घर से बाहर अच्छा कर सकें, इसलिए वो इस सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकती है.