IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। 22 मार्च को होने जा रहे मैच में केकेआर और आरसीबी एक-दूसरे से लोहा लेते दिखाई देने वाली हैं। वहीं इस सीजन का फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा। यह मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
हालांकि बिना इस मैच के बीसीसीआई को आईपीएल की ट्रॉफी एक ऐसी टीम को सौंप देनी चाहिए, जिसका सभी मैचों में जितना 100 परसेंट तय लग रहा है। तो आइए उस टीम के बारे में जानते हैं, जिसे कोई भी टीम नहीं हरा सकेगी।
इस टीम को नहीं हरा सकेगी कोई भी टीम
बता दें कि जिस टीम के चैंपियन बनने के 100 फीसदी आसार दिखाई दे रहे हैं वह टीम कोई और सी नहीं बल्कि आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस है। दरअसल, आईपीएल 2025 के लिए इस फ्रेंचाइजी ने एक से एक खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में शामिल कर रखा है, जिस वजह से इसे हरा पाना किसी के बस की बात नहीं होगी।
सबसे मबजूत टीम है मुंबई इंडियंस
मालूम हो कि मुंबई इंडियंस के स्क्वॉड में एक से एक चैंपियन खिलाड़ी मौजूद हैं। इस टीम के मौजूदा कप्तान हार्दिक पांड्या इस समय गजब के फॉर्म में हैं। वहीं बाकि के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी टॉप नॉच है। इस टीम के पास मजबूत बैटिंग लाइनअप है।
इस टीम में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रयान रिकेल्टन, तिलक वर्मा, विल जैक्स, नमन धीर और रॉबिन मिंज जैसे धुआंधार बल्लेबाज मौजूद हैं। इसके साथ ही साथ इस टीम में ट्रेंट बोल्ट, मिशेल सेंटनर, मुजीब उर रहमान, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, रीस टॉपले, और कर्ण शर्मा जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं। सरल शब्दों में कहा जाए तो मुंबई की टीम पावर पैक्ड टीम है, जिसमें बेटर्स और बॉलर्स दोनों टैलेंट की खान हैं। बताते चलें कि इस आईपीएल सीजन एमआई को अपना पहला मैच चेन्नई की टीम के साथ 23 मार्च को खेलना है।
आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, विल जैक, अश्विनी कुमार, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, श्रीजीत कृष्णन, राज अंगद बावा, कोर्बिन बॉश, विग्नेश पुथुर, सूर्यकुमार यादव, रयान रिकेल्टन, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर और कर्ण शर्मा।
यह भी पढ़ें: KKR के खिलाफ मुकाबले के लिए RCB की प्लेइंग इलेवन फाइनल, इस विदेशी खिलाड़ी का डेब्यू, लिविंगस्टोन बाहर