RCB से भी फिसड्डी निकली ये टीम, मात्र 15 रन पर हुई ऑल आउट, 8 बल्लेबाज जीरो पर लौटे पवेलियन 1

RCB: क्रिकेट के इतिहास में कब क्या हो जाए और कौन-सा शर्मनाक रिकॉर्ड किसके नाम पर दर्ज हो जाए कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. इसी कड़ी में आईपीएल की फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम शामिल है.

दरअसल, बेंगलुरु की टीम आईपीएल में एक बार 49 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी जो कि आईपीएल ले इतिहास के सबसे छोटा स्कोर है. ऐसे में इसी तरह अब एक टीम ने RCB से भी अधिक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है और ये टीम मात्र 15 रनों पर ऑलऑउट हो गई.

Advertisment
Advertisment

हैम्पशायर 15 रनों पर हो गयी थी ऑलऑउट

दरअसल, ये 15 रनों पर ऑलऑउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड काउंटी चैंपियनशिप की टीम हैम्पशायर ले नाम पर दर्ज है. ये टीम एक मैच के दौरान मात्र 15 रनों पर ऑलऑउट हो गयी थी और उनके नाम पर शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

बता दें कि ये मैच 1922 में बर्मिंघम में खेला गया था और इस मैच में वार्विकशायर और हैम्पशायर की टीम आमने-सामने थीं. इस मुकाबले में हैम्पशायर की टीम मात्र 15 रनों पर ऑलऑउट हो गयी थी और उनके 7 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके थे.

RCB से भी फिसड्डी निकली ये टीम, मात्र 15 रन पर हुई ऑल आउट, 8 बल्लेबाज जीरो पर लौटे पवेलियन 2

15 रनों पर ऑलऑउट होने के बावजूद हैम्पशायर ने मुकाबले में दर्ज की थी जीत

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्विकशायर की टीम ने 223 रन बनाए थे और इसके बाद उन्होंने हैम्पशायर को 15 रनों पर समेट दिया था. 15 रनों पर ऑलऑउट करने के बाद वार्विकशायर ने हैम्पशायर को फॉलोऑन दिया था लेकिन इस पारी में टीम ने 521 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था.

Advertisment
Advertisment

हैम्पशायर के लिए जॉर्ज ब्राउन ने 172 रनों की पारी खेली थी और उनके अलावा वॉल्टर लिवसी ने भी 110 रनों की पारी खेली थी. इन दोनों की पारियों की बदौलत ही हैम्पशायर ने 521 रन बना लिए थे और एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था.

हैम्पशायर ने 155 रनों से मुकाबला किया था अपने नाम

ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है, जब कोई टीम 15 रनों पर सिमटने के बाद नुकाबले में जीत दर्ज की हो. हालाँकि, इस मैच के दौरान ऐसा हुआ था और इस मैच में हैम्पशायर ने 155 रनों से जीत दर्ज की थी.

वार्विकशायर ने इस मैच की चौथी पारी में 158 रन ही बना सकी थी और इसी वजह से उन्हें मैच में 155 रनों से हार का सामना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: IND VS BAN: रोहित के इस खराब फैसले की वजह से हार के करीब आ रहा था भारत, लेकिन गंभीर की इस चाल ने पलटी पूरी बाजी