6,6,6,6,6,6..', this time Travis Head was shocked to see the black jersey instead of the blue one, exorcised the bowlers, created history by scoring a century in the least number of balls

(Travis Head): ट्रेविस हेड (Travis Head) दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक है. पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से ऐसा साबित करके दिखाया भी है कि क्यों उन्हें इतना ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है. उन्होंने अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को कई मैच जिताये है और साथ ही वो बड़े मैचों में तो और भी ज्यादा रन बनाते है. हालाँकि अभी तक माना जाता था की हेड केवल इंडिया की नीली जर्सी देखकर ही रन बनाते है लेकिन ऐसा नहीं है वो सभी गेंदबाजों की बराबरी से धुनाई करते है.

Travis Head ने लगाया था तेज शतक

6,6,6,6,6,6..', नीली नहीं इस बार काली जर्सी देख सनका ट्रेविस हेड का माथा, गेंदबाजों का उतारा भूत, सबसे कम गेंदों में शतक जड़ रचा इतिहास 1

इस आर्टिकल में हम ट्रेविस हेड की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धज्जियाँ उड़ा दी थी. ट्रेविस हेड ने ये पारी वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली थी थी. उन्होंने इस पारी में 94 मिनट क्रीज़ में बिताये थे जिस दौरान उन्होंने 67 गेंदों का सामना किया था और 10 चौकों तथा 7 छक्कों की मदद से 109 रन बनाये थे. हेड ने अपनी इस पारी में 20 गेंदों में ही 82 रन बाउंड्री की मदद से बनाये थे. हेड ने इस मैच में मात्र 59 गेंदों में शतक लगा दिया था.

6,6,6,6,6,6..', नीली नहीं इस बार काली जर्सी देख सनका ट्रेविस हेड का माथा, गेंदबाजों का उतारा भूत, सबसे कम गेंदों में शतक जड़ रचा इतिहास 2

हेड के शतक के चलते ऑस्ट्रेलिया ने बनाया विशाल स्कोर

दरअसल ये मैच साल 2023 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड के शतक और डेविड वार्नर के अर्धशतक के चलते बड़ा स्कोर बनाने में सफलता प्राप्त की थी. अंत में ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान कमिंस की तेज तर्रार पारियों के चलते ऑस्ट्रेलिया 388 रनों पर ऑलआउट हुई थी.

ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की रोमांचक मैच में जीत

न्यूज़ीलैंड ने भी इतना बड़ा स्कोर देखकर हार नहीं मानी और लड़ाई जारी रखी थी जिसकी शुरुआत उस मैच में रचिन रविंद्र ने की थी. रचिन रविंद्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 89 गेंदों में 116 रन बनाये थे. उसके अलावा डेरिल मिचेल और जेम्स नीशम ने ताबड़तोड़ पारियां खेलते हुए अर्धशतक जरूर लगाया था लेकिन वो अपनी टीम को जीत की दहलीज तक ही ला सके थे और अंत में ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से मैच जीत लिया था.

Also Read: पोंटिंग का भाई कप्तान, तो धोनी के भतीजे के साथ सचिन के बेटे का डेब्यू, पड़ोसी मुल्क से होने वाले 2 टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!